मुलुंड समारोह में हार्ले डेविडसन बाइक रैली को श्रेयस तलपदे ने हरि झंडी दिखाई..
मुलुंड फेस्टिवल बहुत जोड़ों सोरो से मनाया जा रहा है सेवक चरण सिंग सपरा कि तरफ से हार्लि डेविडसन बाइक रैली का आयोजन किया गया था जिसको बल्ल्योवो स्टार श्रेयस तलपडे ने चरण सिंह सपरा के साथ मिलकर रैली को हरि झंडी दिखाई...मुलुंड के लोगो ने इस कार्यक्रम में बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने जोश को लोगो तक पहुँचाया...इस रैली में हार्लि डेविडसन के 35 बाइक प्रेमियों ने हिस्सा लिया और मुलुंड के सड़कों अपना जोश दिखाया...यह रैली मुलुंड पूर्व के फायर ब्रिगेड से शुरू होकर मुलुंड वेस्ट निर्मल लाइफ स्टाइल पर खात्म हुआ...
यह उत्सव सेवक गैर सरकारी संगठन के अध्यक्ष चरण सिंह सपरा विधान परिषद के सदस्य द्वारा आयोजित किया गया था . मुलुंड त्योहार बाइक रैली के अलावा गायन, नृत्य, चित्रकला और रंगोली आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था... . लोग श्रेयस तलपदे और बाइक की एक झलक पाने के लिए एकजुट हो गए थे...
मुलुंड महोत्सव की " मस्ती - मोहब्बत मेल" हर निवासी के दिलों में बसा है यह मज़ा , प्यार और एकजुटता का एक अविस्मरणीय फेस्टिवल है.