अटलजी के संकल्प को पूरा करेगा युवा मोर्चा: अनुराग ठाकुर

देश को दूसरे सर्वशिक्षा अभियान की जरूरत: अनुराग ठाकुर
  नई  देहली ,शिमला: 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद श्री अनुराग ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वें जन्मदिन पर दिल्ली में बोलते हुए कहा कि अटलजी की दूरदर्शिता के कारण ही आज देश में साक्षरता दर बढ़ी है. अटलजी सर्व शिक्षा अभियान चलाकर गांव-गांव तक शिक्षा का प्रसार किया. सर्व शिक्षा अभियान दुनिया का सबसे बड़ा साक्षरता कार्यक्रम था.
पूरे देश में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 28 राज्यों में 1076 स्थानों पर कार्यक्रम किए जिसमें 10 लाख से अधिक बच्चों को स्कूल बैग, कांपी, कलम, किताब बांटकर स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस कार्यक्रम को नाम दिया गया था – स्कूल चलें हम. श्री अनुराग ठाकुर दिल्ली की एक सेवा बस्ती तुगलक कैंप और नोएडा के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. तुगलक कैंप में उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और 100 से अधिक गरीब बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, कलम किताब और मिठाइयां बांटी. श्री ठाकुर ने कहा कि आज देश को दूसरे सर्व शिक्षा अभियान की जरूरत है. आज देश में अटलजी के प्रयासों से बच्चों का स्कूलों में नामांकन तो हो रहा है लेकिन विभिन्न कारणों से 12वीं कक्षा आते आते 90 फीसदी बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं.
श्री ठाकुर ने बच्चों और उनके अभिभावकों को कहा कि कोई भी समाज तबतक प्रगति नहीं कर सकता जब तक वो शिक्षित ना हो. अटल जी ने शिक्षा के महत्व को ठीक ढंग से समझा था इसीलिए उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान जैसा समग्र शिक्षा का कार्यक्रम शुरू किया था. इसके तहत लड़कियों की शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, स्कूल भवनों का निर्माण और बच्चों का कक्षाओं में पंजीकरण बड़ी संख्या में हुआ. श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में 2014 केंद्र में सरकार बनने पर 100 फीसदी साक्षरता सुनिश्चत करना भाजपा की पहली प्राथमिता होगी. श्री ठाकुर ने कहा कि शिक्षा, रोजगार और सशक्तीकरण (एजूकेशन, एमंप्लाइमेंट, एंपावरमेंट (3E)) के माध्यम से ही देश का विकास संभव है. भाजपा के नेतृत्व में बनने वाली केंद्र की सरकार यह सुनिश्चित करेगी. उन्होंने अंत में कहा कि आज चीन की साक्षरता 95 फीसदी है और दुनिया की औसत साक्षरता दर 84 फीसदी है जबकि भारत की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के अनुसार भी 74 फीसदी है. अगर देश को वैभवशाली बनाना है तो 100 फीसदी साक्षरता का लक्ष्य हासिल करना ही होगा. उन्होंने नारा दिया- पढ़ेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत.

--
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
 
Contact Number is  09736276343Mobile





BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने