कल्याणकारी योजनाओं का पैसा समय पर पात्र लोगोंं तक पहुंचाना सुनिश्चित करें : अग्रिहोत्री


कल्याणकारी योजनाओं का पैसा समय पर पात्र लोगोंं तक पहुंचाना सुनिश्चित करें : अग्रिहोत्री 
ऊना, 11  दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।   उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि पैंशन सहित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का पैसा पात्र लोगों तक समय पर पहुंचाया जाए ताकि गरीब व जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके। आज यहां जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन प्रक्रिया को सरल किया जाना जरूरी है ताकि लोगों को समय पर पैसा मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार व प्रसार करने व लोगों को इन योजनाओं बारे जागरूक करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी अपने फील्ड दौरों के दौरान इन योजनाओं की जानकारी लोगों को दें।
         उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्राप्त आवेदन को सम्बन्धित सीडीपीओ सात दिनों के भीतर जिला कार्यक्रम अधिकारी के पास भेजना सुनिश्चित करें और जिला कार्यक्रम अधिकारी उस आवेदन को निदेशालय भेजने में सात दिन से अधिक समय न लगाएं। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसे मामले आए हैं जब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि पात्र लोगों तक विलम्ब से पहुंची है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर फौरी कार्यवाही करें। उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ऐसी कन्याएं जो अनाथ हों, अर्ध-अनाथ हों या जिनके पिता विकलांगता या किसी गंभीर बीमारी के कारण रोजी-रोटी चलाने में असमर्थ हों व उनकी सालाना आय 20 हजार रूपये से अधिक न हो, के विवाह के लिए 25 हजार रूपये का अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि पहले इस योजना के तहत 21 हजार रूपये की राशि अनुदान में दी जाती है जिसे वीरभद्र सरकार ने बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में इस योजना के तहत ऊना जिला में 21 लाख 84 हजार रूपये का बजट प्रावधान किया गया है जिनमें से नवम्बर के अंत तक 18 लाख 27 हजार रूपये की राशि खर्च करके 79 लड़कियों को लाभान्वित किया गया है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के तहत ऊना जिला के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान 94 लाख तीन हजार रूपये का बजट प्रावधान किया गया है जिनमें से अब तक 68 लाख दो हजार 220 रूपये की राशि खर्च की जा चुकी है जो कुल आबंटित बजट का 72 प्रतिशत है।  उद्योग मंत्री ने कहा कि विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत जिला में तीन लाख रूपये का बजट प्रावधान किया गया है जिनमें से आठ महिलाओं को लाभान्वित करने हेतु सवा दो लाख रूपये की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश अल्प आयु में विधवा हो जाने वाली महिलाएं अगर पुन: अपना घर बसाना चाहें तो उन्हें पुनर्विवाह के लिए 50 हजार रूपये की राशि का अनुदान प्रोत्साहन हेतु प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि मदर टैरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में 36 लाख 39 हजार रूपये की राशि आबंटित की गई है जिनमें से अब तक 20 लाख 98 हजार 500 रूपये की राशि व्यय करके 1399 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि बेटी है अनमोल योजना के तहत जिला को प्राप्त 32 लाख रूपये के बजट में से 25 लाख 89 हजार 200 रूपये की राशि खर्च करके 1023 बच्चियों व किशोरियों को लाभान्वित किया गया है।
कल्याणकारी योजनाओं के लिए 12.77 करोड़
उद्योग मंत्री ने कल्याण समिति की बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र लोगों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि इन वर्गोंं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर चालू वित्त वर्ष में 12 करोड़ 77 लाख 36 हजार 100 रूपये की राशि आबंटित की गई है जिसमें से अब तक नौ करोड़ 46 लाख 40 हजार 426 रूपये की राशि खर्च करके 16727 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। जिला में गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में 278 मकान बनाए जाएंगे जिनमें से 18 मकानों के निर्माण के लिए धनराशि जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गृह निर्माण योजना के तहत नया मकान बनाने हेतु पात्र परिवार को 75 हजार रूपये का अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 63 पात्र लोगों को सिलाई मशीनों के लिए 1500 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से धनराशि प्रदान की गई है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए बताया कि जिला में सामाजिक सुरक्षा पैंशन से 16512 लोग लाभान्वित हो रहे हैं जिनमें से 1017 पात्र लोगों को नई पैंशनें लगी हैं। जिला में विभिन्न पैंशन योजनाओं के तहत 10 करोड़ 81 लाख रूपये का बजट प्रावधान किया गया है।
 इस अवसर पर डीसी अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ईरा तंवर व जिला कल्याण अधिकारी शशि बिजलवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व सीडीपीओ  उपस्थित थे।
--0--

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने