स्वां तटीयकरण परियोजना के वृत कार्यालय का शुभारंभ


स्वां तटीयकरण परियोजना के वृत कार्यालय का शुभारंभ
     ऊना, 11  दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज यहां स्वां तटीयकरण परियोजना के वृत कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि महत्वाकांक्षी स्वां नदी बाढ़ प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत आगामी चार वर्षों के दौरान 922 करोड़ 49 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वृत के अंतर्गत मौजूदा ढांचे के अलावा एक डिविजन तथा दो सब-डिविजन खोले जाएंगे ताकि परियोजना के कार्यान्वयन को गति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को चार वर्षों के भीतर पूरा किया जाएगा जो विभाग के इंजीनियरों के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि इस वृत के लिए इसी माह से फंडिंग शुरू कर दी जाएगी तथा निर्माण कार्य के लिए टैंडर प्रक्रिया आरंभ करने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। उद्योग मंत्री ने बताया कि परियोजना के चौथे चरण के तहत दौलतपुर से गगरेट पुल तक 11 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में स्वां नदी तथा दौलतपुर से संतोषगढ़ पुल तक स्वां नदी की सभी 73 सहायक खड्डों का भी तटीयकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परियोजना के कार्यान्वयन से 165 गांवों के 2 लाख 35 हजार 834 लोग लाभान्वित होंगे तथा 7163.40 हैक्टेयर बंजर भूमि को पुन: कृषि योग्य बनाया जाएगा जबकि 1200 किलोमीटर जलागम क्षेत्र सहित कुल 387.58 किलोमीटर क्षेत्र का तटीयकरण किया जाएगा।
    उद्योग मंत्री ने कहा कि यह परियोजना ऊना जिला के किसानों व बागवानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी तथा स्वां के किनारे की उपजाऊ भूमि सोना उगलेगी। उन्होंने कहा कि ऊना जिला के किसान व बागवान खाद्यान्न उत्पादन के अलावा बेमौसमी सब्जियों व फलों का उत्पादन कर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस तटीयकरण योजना के क्रियान्वयन के बाद ऊना जिला देश का पहला ऐसा जिला बनने का गौरव हासिल करेगा जिसकी सभी खड्डें चैनलाईज होंगी।
    ऊना जिला में औद्योगिक विकास की चर्चा करते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल को प्राकृतिक गैस लाईन बिछाने के लिए 15 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं तथा इस संबंध में टाहलीवाल स्थित नेस्ले, कृमिका तथा प्रितिका ऑटो कास्ट बड़े उद्योगों से करार भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन उद्योगों को आगामी एक मार्च से गैस की सप्लाई आरम्भ कर दी जाएगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि टाहलीवाल हिमाचल प्रदेश का ऐसा पहला औद्योगिक क्षेत्र होगा जहां उद्योगों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जाएगी। हालांकि अभी तक यह सुविधा प्रसिद्ध औद्योगिक बीबीएन में भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति होने से क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षित रहेगा।
     इस अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राम दास मलांगड़, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, प्रदेश कांग्रेस के सदस्य सतपाल रायजादा, वरिष्ठ  उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस अशोक ठाकुर, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, कुटलैहड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र फौजी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा, मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार सैणी, निदेशक सामान्य उद्योग निगम संजीव सैणी, निदेशक केसीसी बैंक राजीव गौतम, पूर्व विधायक गणेश दत्त भरवाल, आईपीएच के मुख्य अभियंता परवेज़ अख्तर, स्वां तटीकरण परियोजना के अधीक्षण अभियंता एमएन सैणी, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, अन्य अधिशाषी अभियंता तथा सहायक अभियंता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
--0--

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने