केवल पठानिया ने किया भनियार में सामुदायिक भवन का उद्घाटन

केवल पठानिया ने किया भनियार में सामुदायिक भवन का उद्घाटन
धर्मशाला, 11 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।   वन निगम के उपाध्यक्ष ने आज ग्राम पंचायत भनियार के ठेडू में सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार क्षेत्र के विकास के लिये कृतसंकल्प है तथा विकास कार्यों के लिये किसी भी प्रकार से धन की कमी आडे नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर कार्यकुशलता बढाने के लिये आरंभ किया गई कौशल विकास भत्ता योजना काफी मददगार साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि शाहपुर क्षेत्र से सम्बन्धित सैनिकों व उनके परिवारों की सुविधा के लिये क्षेत्र में सैनिक विश्राम गृह तथा कैंटीन खोलने का प्रयास किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को छतड़ी से भनियार सम्पर्क मार्ग की मुरम्मत के निर्देश दिये। इस अवसर पर स्थानीय लोगों की घरेलू गैस की समस्या को देखते हुये उन्होंने शाहपुर गैस एजेंसी के प्रबन्धक को क्षेत्र में गैस सप्लाई को सुचारू करने के निर्देश देते हुये क्षेत्र में माह के दूसरे शनिवार को गैस सप्लाई करने को कहा। स्थानीय पंचायत प्रधान नीना ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे अवगत करवाया। इस अवसर पर निदेशक सामान्य उद्योग श्री देवदत शर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा, पंचायत समिति के सदस्य सरिता सैनी, प्रधान ग्राम पंचायत ढडम्भ श्रीमती मधुबाला, वन निगम के डीएम श्री डीके खट्टा, गद्दी कल्याण बोर्ड के निदेशक श्री अजय बबली, श्री पूर्ण चंद, श्री मनीष पटियाल, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्रीमती संतोष कुमारी के अतिरिक्त कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने