31 दिसम्बर से पूर्व करवायें आधार कार्ड सीडिंग : एडीसी

31 दिसम्बर से पूर्व करवायें आधार कार्ड सीडिंग : एडीसी
1 लाख 81 हजार 305 गैस उपभोक्ताओं ने जमा करवाये दस्तावेज़
धर्मशाला, 11 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला के 1 लाख 42 हजार 178 घरेलू गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी सीधे बैंक खाते में प्राप्त होना आरंभ हो गई है तथा जिन उपभोक्ताओं ने अपनी गैस ऐजैसियों में अभी तक अपने आधार सम्बन्धित दस्तावेज जमा नहीं करवाये हैं, वह उपभोक्ता 31 दिसम्बर, 2013 से पूर्व अपने दस्तावेज जमा करवायें। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने जिला के समस्त एसडीएम, गैस ऐजैसियों के प्रतिनिधियों, आईओसी के अधिकारी तथा बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी।
उन्होंने बताया कि बैंक खातों में सब्सिडी प्राप्त करने के लिये घरेलू गैस उपभोक्ता अविलम्ब आधार कार्ड सम्बन्धी दस्तावेज अपनी गैस ऐजैसी के पास जमा करवायें। एडीसी ने बताया कि जिला में 3 लाख 3 हजार 367 घरेलू गैस उपभोक्ताओं में से 1 लाख 81 हजार 305 लोगों की आधार सीडिंग हो चुकी है और 1 लाख 42 हजार 178 उपभोक्ता नकद सब्सिडी के लिये बैंक से जुड चुके हैं। रोहन ठाकुर ने बैंक अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लायें ताकि उपभोक्ताओंं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने गैस ऐजैसी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि वह आधार सीडिंग के लिये उपभोक्ताओं को प्रेरित करें। उन्होंने शहीद योगेन्द्र गैस सर्विस, ज्वालामुखी, टीडब्लयूएएस, मैक्लोडगंज, स्टेशन गैस एजेंसी, होल्टा, दाह गैस एजेंसी, योल के प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी गैस एजैंसियों की आधार कार्ड सीडिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।  

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने