16 से 21 दिसम्बर तक बंद रहेगा जोरावर स्टेडियम से कनेड़ मार्ग :उपायुक्त

16 से 21 दिसम्बर तक बंद रहेगा जोरावर स्टेडियम से कनेड़ मार्ग :उपायुक्त
धर्मशाला, 11 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।   हिमाचल प्रदेश विधान सभा के शीतकालीन सत्र के चलते 16 से 21 दिसम्बर तक जोरावर स्टेडियम से कनेड़ चौंक तक का मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिये बंद रहेगा। मोटर वाहन एक्ट 1988 की धारा 115 के अन्र्तगत अधिसूचना जारी करते हुये उपायुक्त श्री सी पालरासू ने विधान सभा सत्र के दृष्टिगत वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिये यह आदेश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि में सरकारी वाहन, एम्बुलेंस तथा फायर ब्रिगेड के वाहन ही इस मार्ग पर चल सकेंगे।

--
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने