मुख्यमंत्री राहत कोष में अशंदान

मुख्यमंत्री राहत कोष में अशंदान
ज्वालामुखी, 15 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को आज कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी में माता ज्वालामुखी मन्दिर न्यास की ओर से पुजारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में अशंदान के रूप में एक लाख 11 हजार रुपये का चैक भेंट किया गया।वीरभद्र सिंह को पी.टी.एफ. द्वारा भी मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 87 हजार रुपये का चैक भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने अशंदान के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया अशंदान जरूरतमंदों एवं समाज के कमज़ोर वर्गों की सहायता के लिए प्रयोग में लाया जाता है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि इस पुनीत कार्य के लिये उदारतापूर्वक अंशदान करें।



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने