ज्वालामुखी कालेज के सरकारीकरण के लिए मुख्यमंत्री का आभार

ज्वालामुखी  कालेज के सरकारीकरण के लिए  मुख्यमंत्री का आभार
ज्वालामुखी, 15 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । स्थानीय विधायक संजय रत्न ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। विधायक संजय  रतन ने  अपने संबोधन के दौरान हिमाचल सरकार द्धारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ज्वालामुखी को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तरों वाला अस्पताल और ज्वालामुखी स्थित निजी डिग्री कालेज का सरकारी अधिग्रहण ,ज्वालामुखी में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का उप-मण्डल आरम्भ करने के अलावा ज्वालामुखी में बहुउद्देशीय खेल मैदान विकसित करने की स्विकृति देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार जताया है।  काबिलेगौर है कि हाल ही में प्रदेश  के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने  अपने ज्वालामुखी प्रवास के दौरान यह घोषणाओं की थीं। उन्होंने कहा कि इससे एक बार फिर साबित हो गया है कि कांग्रेस सरकार वायदे नहीं करती बल्कि उन्हें निभाती भी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से ज्वालामुखी के विकास गति मिलेगी।  उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार पहले ही ज्वालामुखी न देहरा नगर पंचायतों को स्तरोन्नत कर नरगर परिषद का दरजा दे चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह अपने इस कार्यकाल में चार बार ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में विकास के लिए करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है। उन्होंने ज्वालामुखी स्थित महाविद्यालय को सरकारी नियंत्रण में लेने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने खुंडियां में डिग्री कालेज खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुंडियां को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्तरोन्नत करने, पीरी गलोटी तथा सुराहणी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने एवं विभिन्न अन्य मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। रतन ने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा इस के लिए समस्त पंचायतों का बिना किसी भेदभाव के सम्पूर्ण  विकास सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि लोगों को घर द्वार पर पर्याप्त सुविधाएं मिल सकें।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों और समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण एवं संतुलित विकास के कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि निर्धन और निर्बल वर्ग सरकार की नीतियों एवं नियोजन का केंद्र बिंदु है तथा प्राथमिकता के आधार पर इन वर्गों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी के विकास कार्यों में आम जनता की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी तथा विकास कार्यों के लिए लोगों के सुझावों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना ग्रामीण विकास में काफी कारगर साबित हो रही है इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर महिलाओं को घर द्वार पर रोजग़ार के साधन उपलब्ध हुए हैं तथा गांवों का समुचित विकास भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने