कांग्रेस मुक्त भारत के लिए देशभर में मनाया रक्त संकल्प दिवस

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर भाजयुमो का अनूठा प्रयास

सरहद को नमन कर देशभर के सीमावर्ती क्षेत्रों से दिल्ली लायी गर्इ माटी से किया गया तिलक

सरहद की माटी से बनार्इ जायेगी भारत माता की मूर्ति

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्मदिवस को रक्त संकल्प दिवस के रूप में पूरी निष्ठा के साथ मनाया गया। देशभर के अनेकों जिलों में रक्तदान किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के नारे, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा से प्रेरित होकर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में देशभर के युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया गया और उन्हें आश्वस्त किया की 2014 में जनता को कांग्रेस मुक्त  भारत दिया जाएगा। श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर भारत वर्ष को शक्तिशाली और सुरक्षित राष्ट्र बनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रतिबद्ध हैं । राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान के अंतर्गत किये गए इस कार्यक्रम में आज दिल्ली में सरहद को नमन कर देशभर के सीमावर्ती, नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र और देश के समस्त प्रदेशों के ऐतिहासिक एवं बलिदानी स्थलों से लायी गयी माटी को चन्दन और गुलाबजल से मिश्रित कर देश भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य तिलक बनाया गया। सरहद से लायी गयी शहीदों के खून से सनी इस माटी से भारत माता की मूर्ति बनार्इ जायेगी और साथ ही लौह पुरूष सरदार पटेल की प्रतिमा, स्टेचू आफ यूनिटी के निर्माण हेतु आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को भी दी जायेगी। देशभर से इकठठा की गयी माटी से बने तिलक को युवा मोर्चा अपने प्रदेशों में भेजेगा। उसके उपरान्त दीन दयाल उपाध्याय जी के बलिदान दिवस, 11 फरवरी को देशभर में युवा, तिलक लगाकर माटी संकल्प लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देश भक्ति की भावना को और सुदृढ़ करने का प्रयास करेगा। कार्यक्रम में राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री रवि शंकर प्रसाद जी और रिटा. मेजर जनरल जी. डी. बख्शी जी उपसिथत थे।

इस अवसर पर श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया की राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान के अंतर्गत देश की विभिन्न सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित इलाकों में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जाकर देश के जवानों का मान-सम्मान किया और उसके पश्चात उन पवित्र स्थानों का नमन करते हुए वहाँ की पवित्र मिट्टी इकट्टा कर उन्हें दिल्ली लेकर आए हैं। आज दिल्ली में देशभर से इकट्टी कि गर्इ मिट्टी को चन्दन और गुलाबजल मिलाकर अपने माथों पर उसका तिलक लगाकर वचनबद्ध हुए हैं की देश की सुरक्षा और असिमता की रक्षा हेतु कांग्रेस मुक्त  भारत निर्माण के लिए सदैव तत्पर हैं ।

उन्होंने कहा की केंद्र की यूपीए सरकार ऐसी है जिसे न तो देश के जवानों की फिक्र है और न ही देश की सीमाओं की। कमजोर नेतृत्व ने आज देश को शर्मसार कर दिया है। देश की सीमाओं पर खतरा बढ़ता जा रहा है। भारत चारों ओर से घिर चूका है। जहां एक ओर चीन के नापाक इरादों से अरुणाचल और असम पर  संकट दिखता है वहीँ पाकिस्तान से निरंतर घुसपैठ जारी है। पाकिस्तान मनमर्जी से देश की सीमाओं का अतिक्रमण करता है, पाकिस्तानी फौज़, जम्मू कश्मीर में घुसकर हमारे सीमा प्रहरियों को अपमानित करते है और उनके सिर काट कर ले जाते है, लेकिन कांग्रेस की सरकार को देश के स्वाभिमान और सुरक्षा की थोड़ी भी चिंता नहीं करती।

दु:ख की बात है कि जब शहीद हेमराज जैसे भारतीय सैनिकों के सिर कलम किये जाते हैं, तब भी इस सरकार का खून नहीं खौलता। इससे विचित्र बात क्या होगी की प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का खैर मकदम करते है और भारत की सुरक्षा चिंताओं से उन्हें अवगत कराने में शर्माते है। देश की आंतरिक सुरक्षा भी भगवान भरोसे है। दु:ख कि बात तो यह है की जब दिल्ली के जामियानगर इलाके के बाटला हाउस मुठभेड़ में शहीद हुए जांबाज पुलिस अधिकारी मोहन चंद्र शर्मा की शहादत पर कांग्रेस पार्टी के नेता सवाल उठा देते हैं। इससे वह अपनी तुच्छ मानसिकता का प्रमाण देते हैं। राजनीति करने के लिए इस देश में मुद्दो की कोर्इ कमी नहीं है, लेकिन शहादत पर राजनीति शर्मनाक है। जो सरकार शहादत का सम्मान करना नहीं जानती, वो सरकार उन सैनिकों और जवानों कि असिमता की रक्षा कर ही नहीं सकती।

देश की सीमाएं हमारे लिए पूजनीय हैं। इस देश का युवा, सीमाओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले दुस्साहसी लोगों को सबक सिखाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तत्पर हैं। श्री ठाकुर ने विश्वास दिलाते हुए कहा की केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनते ही सीमाओं को सुरक्षित और मजबूत कर दिया जाएगा। इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही देश की असिमता और अखंडता की रक्षा करने हेतु कडे़ से कडे़ कदम उठाये जायेंगे।

नेताजी के जन्मदिवस के अवसर पर श्री अनुराग ठाकुर ने नेताजी से संबन्धित सारे दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य कि आज भी हम नेताजी की पूर्ण स्थिति के बारे में अवगत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार पूर्व कांग्रेस सरकारों की तरह ही केवल एक परिवार और पार्टी को बचाने के लिए नेताजी से सम्बनिधत दस्तावेज सार्वजनिक नहीं कर रही है

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने