कांग्रेस कार्यकताओं ने ढ़ोल नगारों की थाप पर नगर में जलूस निकाला व पटाखे भी चलाये


ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज  प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्धारा ज्वालामुखी में उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) का कार्यालय खोलने की घोषणा का तहेदिल से स्वागत किया है। संजय रतन आज यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उनकी अगुवाई में कांग्रेस कार्यकताओं ने ढ़ोल नगारों की थाप पर नगर में जलूस निकाला व पटाखे भी चलाये। व कहा कि सरकार के इस फैसले से इलाके में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से न केवल ज्वालामुखी बल्कि पूरे देहरा सब डिविजन के लोगों को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि सही मायने में कांग्रेस ही हमेशा से देहरा के विकास में अहम भूमिका निभाती रही है। व जब जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी देहरा के विकास को गति मिली है। उन्होंने याद दिलाया किप्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के पूर्व कार्यकाल में उन्होंने देहरा उपमंडल में अनेक कार्यालय खोले गये थे। देहरा में मिनी सचिवालय खोला गया था। देहरा में उपमण्डल अस्पताल, उपमण्डल आयुर्वैदिक हस्पताल, हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक का कार्यालय, वनमण्डलाधिकारी का कार्यालय और पुलिस उपाधीक्षक का कार्यालय खोला था। वहीं  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), देहरा में विज्ञान खण्ड का निर्माण किया गया था। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल में देहरा में मल निकासी योजना आरम्भ की गई थी और नगर पंचायत देहरा को स्तरोन्नत कर नगर परिषद बनाया गया था।






BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने