कठियाणा हाई स्कूल आगामी सत्र से होगा स्तरोन्नत : लखनपाल

                कठियाणा हाई स्कूल आगामी सत्र से होगा स्तरोन्नत : लखनपाल
                 वार्षिक उत्सव में नवाजे मेधावी, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां
                  संपर्क मार्ग के लिए होगा सर्वे, केसीसीबी की शाखा भी खुलेगी
   हमीरपुर, , 28 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्य संसदीय इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से राजकीय उच्च विद्यालय कठियाणा को स्तरोन्नत किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़े। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल मंगलवार को राजकीय उच्च विद्यालय कठियाणा के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कठियाणा पंचायत में सडक़ निर्माण के लिए सर्वे करवाने के साथ साथ बड़सर विधानसभा क्षेत्र में बंद पड़े बस रूटों को भी प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों, स्थानीय निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
     उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बच्चों को घर द्वार पर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रही है तथा स्कूलों में आईटी विषय को भी चरणबद्व तरीके से आरंभ किया गया है ताकि प्रतिस्पद्र्वा के इस दौर में विद्यार्थी आगे बढ़ सकें।  उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हिमाचल के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि आईआईटी, एम्स तथा आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला पाने वाले छात्रों को सरकार द्वारा 75 हजार रूपये की राशि दी जाएगी ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके।
  उन्होंने कहा कि कठियाणा पंचायत में चरणबद्व तरीके से सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है तथा यहां शीघ्र ही केसीसीबी की शाखा भी खोलने के लिए औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं, कठियाणा में रेन शेल्टर बनाने के लिए प्राकल्लन तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
    इससे पूर्व स्थानीय स्कूल के मुख्याध्यापक चंद्र पाल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई।  महासचिव कमल पठानिया ने भी कठियाणा पंचायत की समस्याओं से मुख्यातिथि को अवगत करवाया गया।  
   इस मौंके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर समा बांधा। मुख्यातिथि ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 5100 रूपये की राशि स्वीकृत की गई।
    इस अवसर पर कांग्रेस के महासचिव पवन कालिया, ब्लाक अध्यक्ष सुरजीत, बीडीसी सदस्य सुरजीत, सेवादल के संयोजक डा ख्याली राम, सेवादल के अतिरिक्त संगठक योगराज कालिया, उपप्रधान बलदेव, पूर्व प्रधान सुरेंद्रा देवी, पूर्व उपप्रधान जोगिंद्र, अमर सिंह, रत्तन चंद, जगदीश शक्ति, रघुबीर, आशोक कुमार, विक्रम सिंह, निर्मला देवी,प्रधान रोमा देवी, युकां अध्यक्ष विशाल राणा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
000

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने