फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट में पंजीकरण को 6 महीने के लिए केंद्र सरकार ने टाला
देश भर में 6 करोड़ व्यापारी और आम जनता को बड़ी राहत
कैट ने स्थगन का किया स्वागत लेकिन कानून के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष
शिमला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की मांग को स्वीकार करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री ग़ुलाम नबी आज़ाद ने फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट को देश भर में लागू करने की तारीख को अगली 4 अगस्त 2014 तक के लिए बड़ा दिया गया है ! इस आशय का एक नोटिफिकेशन फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ने आज जारी भी कर दिया है ! इस कानून के अंतर्गत पंजीकरण कराना अथवा लाइसेंस लेने की अंतिम तारीख 4 फरवरी,2014 थी और देश भर में इस कानून को लेकर खास तौर पर व्यापारियों में बेहद नाराज़गी और गुस्से का माहौल बना हुआ था जिसके कारण कैट पिछले दो महीने से इस तारीख को स्थगित कराने में बेहद मजबूती से जुटा हुआ था ! कैट का आरोप है की बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को देश के खाद्य व्यापार को सौंपने के लिए यह कानून लाया गया था !
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भर्तिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस कानून को स्थगित करने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री ग़ुलाम नबी आज़ाद का आभार व्यक्त किया है वहीँ दूसरी और इस मुद्दे पर केंद्रीय कानून मंत्री श्री कपिल सिबल, लोकसभा में विपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज, संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी जिन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के साथ इस मुद्दे को व्यापारियों के हित में जोर शोर से उठाया, का भी आभार व्यक्त किया है !
इस बीच कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है की हालाकिं व्यापारियों को इस स्थगन से फौरी तौर पर एक बड़ी राहत मिली है लेकिन कानून में अनेक प्रकार के अव्यवहारिक प्रावधान और विसंगतियों के कारण व्यापारियों और अन्य वर्गों पर इस
--
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
Contact Number is 09736276343Mobile