ऊना, 15 फरवरी ( ) मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रविवार 16 फरवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे को दौरान करोड़ों की सौगातें इस हलके को देंगे। उनके स्वागत के लिए हरोली विधानसभा क्षेत्र सज गया है। जगह - जगह तोरण द्वार लगाए गए हैं। मुयमंत्री के दौरे को लेकर जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ब्लाक कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हरोली ब्लाक कांग्रेस केअध्यक्ष रणजीत राणा ने आज यहां बताया कि हरोली पहुंचने पर वीरभद्र सिंह का जबरदस्त स्वागत किया जायेगा। मुयमंत्री रविवार को हरोली हलके को करीब 350 करोड़ रूपए लागत की सौगातें देने जा रहे हैं। दुलैहड़ में उनकी जनसभा रखी गई है। खराब मौसम के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने स्वयं तैयारियों की कमान संभाल रखी है। उन्होंने बताया कि हरोली हलके में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का भव्य स्वागत किया जायेगा।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रविवार को 11.00 बजे हरोली में 13 करोड़ 28 लाख से बनने वाले मिनी सचिवालय , 5.50 करोड़ से निर्मित होने वाले माडल रूरल हैल्थ रिसर्च सैंटर, टाहलीवाल में करीब 10 करोड़ से बनने वाले ईएसआई अस्पताल , 5 करोड़ से बनने वाले लेबर हास्टल , सिंगा में 300 करोड़ से निर्मित होने वाले फूड पार्क, पूबोबाल में आईटीआई भवन और दुलैहड़ में बस अड्डे का शिलान्यास करेंगे । इसके बाद दुलैहड़ में ही एक भारी जनसभा को भी मुयमंत्री संबोधित करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति, परिवहन व तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री भी कार्यक्रमों की शोभा बढ़ायेंगे। प्रदेश में एक साल पहले कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुयमंत्री वीरभद्र सिंह हरोली हलके को दूसरा बड़ा तोहफा देने आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 922 करोड़ लागत की स्वां तटीयकरण योजना का शुभारंभ हरोली हलके के कांगढ़ से किया था और अब प्रदेश के पहले फूड पार्क सहित कई अन्य सौगातें हरोली को देने आ रहे हैं।
एक साल में हरोली को मिलीं विकास की अनेक सौगातें
पिछले एक साल के दौरान हरोली हलके को विकास की अनेक सौगातें मिली हैं। स्वां तटीयकरण योजना का डिवीजन कुंगढ़त व सब डिवीजन हरोली में खोला गया है। सलोह के लिए 122 करोड़ लागत की हिमाचल की पहली व देश की 12वीं ट्रिपल आईटी मंजूर की गई है। बीत क्षेत्र के लिए 27 करोड़ की सिंचाई योजना तैयार की गई है जो स्वीकृति के अंतिम चरण में है। जोंगपुर, दुलैहड़ बस्ती, छेत्रां, कुठार बस्ती, ढिलवां, मकोढग़ढ़, पोलियां, ठाकरां, बालीवाल व पजुआणा में 11 नलकूपों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया गया है। सिंगा व पंडोगा जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया है। पंडोगा में 112 करोड़ की लागत से नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने को दी मंजूरी प्रदान की गई है। औद्योगिक महत्ता की अजौली - लालूवाल सडक़ 15 करोड़ 15 लाख से संवर रही है। टाहलीवाल में 15 करोड़ की लागत से प्रदेश की पहली गैस पाईप लाईन पहुंचाने का फैसला किया गया है। होशियारपुर- झलेड़ा सडक़ के लिए केन्द्र ने 24 करोड़ 91 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। हरोली में 13 करोड़ 28 लाख की लागत से मिनी सचिवालय बनने जा रहा है। हरोली में सिविल अस्पताल की स्थापना की अधिसूचना जारी की गई है और भवन के लिए सवा पांच करोड़ रूपए मंजूर होने के अलावा छह विशेषज्ञ चिकित्सक व छह प्रशिक्षित नर्सें तैनात की गई हैं। हरोली में साढ़े पांच करोड़ का माडल रिसर्च हैल्थ रिसर्च सेंटर बनने जा रहा है। यहां तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय ने काम करना शुरू कर दिया है। ईसपुर में उप तहसील की स्थापना हुई है। यहां ं 1.10 करोड़ से वानर नसबंदी केन्द्र बन रहा है। केन्द्र सरकार की आजीविका योजना के तहत हरोली विकास खंड का चयन किया गया है। कांगढ़ में पर्यटन सूचना केन्द्र के लिए 65 लाख मंजूर करने के अलावा पर्यटन के अन्य प्रस्ताव केन्द्र को प्रयोजित किए गए हैं। हरोली हलके में 12 स्कूल अपग्रेड एि गए हैं। सलोह, भदसाली व ईसपुर में 80- 80 लाख की लागत से तीन नए साईंस ब्लाक बन हे हैं। कांगढ़ व पंजावर अप्पर के तालाबों का सौंदर्यकरण किया गया है। सरकार द्वारा किसानों की मांग पूरी करते हुए टैक्टर टैक्स के सरलीकरण को मंजूरी दी गई है। गोंदपुर बुला में 8 करोड़ की लागत से 33ध्11 के.वी. सब स्टेशन की स्थापना की जा रही है।