पठानिया ने किया गुरू रविदास भवन का उद्घाटन


धर्मशाला, 15 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  वन निगम के उपाध्यक्ष, केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढढोली में गुरू रविदास भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों की मांग पर मुख्य मार्ग से गुरू रविदास भवन तक के रास्ते को पक्का करने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस अवसर पर दो सोलर लाईटें लगाने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान जगत राम, बलजीत कौर, प्रधान ग्राम पंचायत मनेई सामान्य उद्योग के निदेशक श्री देवदत शर्मा, श्रीमती रेखा, जोगिन्द्र सिंह, अशोक भारती, रणजीत पप्पू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। नादौन उपमंडल ग्राम पंचायत खास गलोड़ के निवासियों ने शमशानघाट निर्माण कमेटी के अध्यक्ष हसराज शर्मा, उपप्रधान प्यारे लाल, कमेटी के सदस्य मेघनाथ एवं पंचायत के उपप्रधान प्रेमनाथ शर्मा तथा पंच राजेश ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पिछले दिनों गुरयाह गांव के निवासी रोशन लाल द्वारा मकान के पास शमशानघाट बनाए जाने का जो आरोप लगा रहे, उसे बेबुनियाद व तथ्यहीन करार दिया। गांववासियों ने कहा कि जहां शमशानघाट का निर्माण हो रहा है, वहां से 117 मी. दूर घर है। इस तरह के आरोप लगाकर गांव व प्रशासन को गुमराह करने के प्रयास किए जा रहे हैं। गांववासियों ने कहा कि शमशानघाट सरकार द्वारा दिए गए धन से बन रहा है और सरकारी भूमि पर ही बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोशन लाल ने यह आरोप मात्र इस जगह को हथियाने में लगाए  हैं। इसी कारण इस तरह के आरोपों से शमशानघाट के निर्माण को रोकने का प्रयास कर रहा है। गांव वालों ने आरोप लगाया कि रोशन लाल ने पहले ही गांव में 10 कनाल भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। उन्होंने जिला उपायुक्त आशीष सिंहमार से आग्रह किया है कि इस अवैध कब्जे को खाली करवाया जाए, ताकि गांव के लोग उस जगह को इस्तेमाल कर सकें। उल्लेखनीय है कि गांव के लोगों ने शमशानघाट के लिए एक कमेटी गठित करके निर्माण कार्य को करवाने का निर्णय लिया है। कमेटी द्वारा लिएगए इस निर्णय की लोगों ने सराहना की, परंतु रोशन लाल इस काम को रोकने का प्रयास कर रहा है। उसका इस जगह का उससे कोई लेना देना नहीं है, चलते काम में अडंÞगा डाल रहा है, परंतु उसे इसमें कोई सफलता नहीं मिलेगी। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रोशन लाल के अवैध कब्जे को हटाया जाए, अन्यथा आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने