तेलंगाना सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर लोकसभा में मंगलवार को भारी हंगामे के बीच आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक चर्चा और पारित किए जाने के लिए पेश हुआ। बिल को पास करने के लिये वोटिंग जारी है। वोटिंग के लिये लोकसभा के सारे दरवाजे बंद कर दिये गये हैं और कार्यवाही का प्रसारण भी रोक दिया गया है। इससे पहले आज सुबह कार्यवाही शुरू होते ही विभिन्न दलों के सदस्यों द्वारा तेलंगाना के पक्ष और विरोध में जबरदस्त हंगामा और नारेबाजी की गयी। उधर, अनुसूचित जाति जनजातियों को प्रोन्नति में आरक्षण और तमिल मछुआरों आदि मुद्दों को लेकर विभिन्न दलों के सदस्यों ने भी भारी हंगामा .