ज्वालामुखी में आधुनिक बास्केटबाल इन्डोर स्टेडियम बनेगा


धर्मशाला, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज यहां कहा कि  हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ  जल्द ही ज्वालामुखी में  आधुनिक बास्केटबाल इन्डोर स्टेडियम तैयार करेगा। ताकि खिलाडिय़ों को खेलने के लिये बेहतर माहौल तैयार हो सके। व राष्टरीय व अंतरराष्टरीय मैच यहां हो सकें।  संजय रतन  हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ की यहां आयोजित राज्यस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।  संघ के चीफ पैटरन संजय रतन ने बताया कि  हिमाचल प्रदेश में बास्केटबाल खेल के विकास के लिये पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मात्र क्रिकेट खेल की ही बात हो रही है। जिससे अन्य खेलों के प्रति युवाओं का रूझान कम होता जा रहा है जो कि चिंतनीय विषय है। लिहाजा हम सब को मिलकर सभी खेलों के विकास के लिये प्रयास करने चाहियें।  इस मौके पर बोलते हुये संघ के प्रदेशाध्यक्ष मुनीश शर्मा ने बताया कि   अगली जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता मंडी में 11,12 व 13 अप्रैल को करवाने का होगी। सब जूनियर की प्रतियोगिता शिमला में एवं यूथ वर्ग की चंबा में और अंतिम प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग की कुल्लू में आयोजित करने हेतु निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त अंडर 14 व अंडर 16 का राष्ट्रीय स्तर पर कांगड़ा में आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है।  इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इस खेल को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। युवा खिलाडिय़ों के कौशल को उभारने के लिए अलग-अलग स्थानों पर समर कोचिंग कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अंडर 13 व अंडर 16 के सभी खिलाडिय़ों को खेल पोशाक प्रदेश बास्केटबाल संघ उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में प्रदेश की महिला वर्ग की टीम ने जीत कर कलिंगा ट्राफी जीत कर प्रदेश का नाम पूरे भारत वर्ष में चमकाया है व अंडर 14 की टीम की लड़कियों ने पटना में कलिंगा ट्राफी जीती है। उन्हें आगामी राजकीय बास्केटबाल प्रतिस्पर्धा में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन व पूर्व विधायक सुरेन्द्र काकू ने हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। अजय सूद ने ए सी सी का धन्यवाद करते हुये उनके सहयोग के लिये हिमाचल के खिलाडिय़ों की ओर से भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बिना इस प्रकार के सहयोग के खेलों का स्तर ऊपर लाना बहुत मुश्किल है।





BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने