रिटेल ऍफ़ डी आई में टेस्को को अनुमति देने से व्यापारी नाराज़ -करेंगे आंदोलन
विजयेन्दर शर्मा
केंद्र सरकार द्वारा कल विदेशी कंपनी टेस्को को रिटेल ऍफ़ डी आई के रास्ते टाटा के साथ देश में रिटेल व्यापार करने की अनुमति देने के मुद्दे पर देश भर के व्यापारियों में बेहद नाराजगी है ! देश के वर्त्तमान रिटेल व्यापार को उच्च तकनिकी और आधुनिक बनाने की बजाय सरकार विदेश कम्पनियों को रिटेल व्यापार में प्रवेश करने हेतु लाल कालीन बिछा रही है जिस से वो देश के रिटेल व्यापार पर कब्ज़ा जमा सकें ! सरकार का यह फैसला छोटे व्यापारियों और अन्य वर्गों के लिए बेहद घातक साबित होगा !
व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी. सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज यहाँ जारी एक संयुक्त वक्तव्य में केंद्र सरकार की घोर आलोचना करते हुए कहा की कैट सहित देश के सभी व्यापारी संगठन इसका पुरजोर विरोध करते हैं और आगामी लोकसभा चुनावों में व्यापारी इसको चुनावों का एक प्रमुख मुद्दा बनाएंगे और हर उस दल का विरोध करेंगे जो रिटेल ऍफ़ डी आई का समर्थन करेगा !
इस मुद्दे से सम्बंधित हालातों पर विचार करने और भविष्य की रणनीति बनाने एवं आगामी लोकसभा चुनावों में देश के व्यापारियों की क्या भूमिका हो यह तय करने के लिए कैट ने अपने नेशनल गवर्निंग बोर्ड की एक दो दिवसीय बैठक आगामी 10 व 11 जनवरी को नागपुर में बुलायी गयी है जिसमें देश के सभी राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेता हिस्सा लेंगे !
कैट ने यह भी कहा की प्रमुख विपक्षी दल भाजपा और वामपंथी दलों सहित अन्य विभिन्न दलों ने पीछे स्पष्ट रूप से कहा था की यदि 2014 में वे सत्ता में आये तो केंद्र सरकार की रिटेल ऍफ़ डी आई की वर्त्तमान नीति को ख़ारिज करेंगे ! कैट अब सभी राजनैतिक दलों के नेताओं से मिलकर मांग करेंगे की इस वचन को वो अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करें !
--
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
Contact Number is 09736276343Mobile