व्यापारी बदलेंगे वोट बैंक में - महाधिवेशन में हुआ निर्णय
विजयेन्दर शर्मा
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बैनर तले नई दिल्ली में आयोजित हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी महाधिवेशन के आज दूसरे दिन देश भर के व्यापारी नेताओं ने एक आवाज से व्यापारी वर्ग को एक वोट बैंक में बदलने का महतवपूर्ण निर्णय लिया और आगामी लोकसभा चुनावों में व्यापारी वर्ग बेहद महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे ! देश भर के 1500 से अधिक व्यापारिक संगठनों के व्यापारी नेताओं ने महाधिवेशन में भाग लिया जिसकी अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया ने की ! व्यापारियों को वोट बैंक में बदलने के लिए कैट शीघ्र ही देश भर के 6 करोड़ व्यापारियों के बीच एक व्यापक राष्ट्रीय जागरण अभियान चलायेगा !
महाधिवेशन के आज दूसरे दिन व्यापारी नेताओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री श्री कपिल सिब्बल ने व्यापारियों को भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत रीड की हड्डी बताते हुए कहा की यदि देश में व्यापारियों को व्यापार करने के सुलभ रास्ते उपलब्ध नहीं कराये तो अर्थव्यवस्था कतई मजबूत नहीं हो सकती ! उन्होंने ने कहा की देश के आंतरिक व्यापारिक ढांचे को मजबूत करने के लिए व्यापारियों के लिए एक राष्ट्रीय व्यापारी नीति बनाई जानी बेहद जरूरी है और केंद्र सरकार में तथा देश के सभी राज्यों में एक ट्रेड बोर्ड बनाया जाना चाहिए जिसमें व्यापारियों और समाज के प्रतिनिधि शामिल हों और व्यापारियों से सम्बधित सभी नीतियों एवं विषयों को ट्रेड बोर्ड में ही अंतिम रूप दिया जाना चाहिए ! उन्होंने कहा की यह दुर्भाग्य की बात है की सरकारी नीतियां जमीनी हकीकत को नजरअंदाज़ करके बनते है और इसीलिए ही व्यापारियों में आक्रोश रहता है ! व्यापारी मुद्दो पर नीति बनाने से पहले व्यापारियों से परामर्श किया जाना बेहद जरूरी है ! उन्होंने यह भी कहा की व्यापारियों और सरकार के बीच लगातार संवाद बने रहना जरूरी है ! कोई भी सरकार व्यापारियों की अनदेखी नहीं कर सकती है !
श्री सिब्बल ने व्यापारियों को आधुनिक और उच्च स्तरीय बनाने की जोरदार वकालत करते हुए कहा की वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए कोई भी नीति लागू करने से पहले व्यापारियों को आवशक ढांचागत सुविधाएँ, ऊर्जा और सरलीकृत नीतियां सरकार पहले दी जानी आवश्यक हैं ताकि व्यापारी अपने आपको किसी भी चुनौती से निबट सकें ! उन्होंने ने यह भी कहा कि छोटे व्यापरियों के लिए एक समान्तर वित्तीय ढांचा सरकार द्वारा विकसित किया जाए जिसके अंतर्गत व्यापारियों को आसान शर्तों पर कम ब्याज़ दर पर क़र्ज़ मिल सके ! उन्होंने ने यह भी कहा की व्यापारियों को अपने बीच में ट्रेडर्स कम्युनिकेशन फोरम गठित करना चाहिए जिसके माध्यम से सरकार के अलावा मीडिया द्वारा भी समय समय पर वो अपने विषयों पर आवाज़ जोरदार तरीके से उठा सकें ! श्री सिब्बल ने फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट और महाराष्ट्र में एल बी टी टैक्स पर तुरंत कार्यवाही करने का आशवासन भी दिया !