रणधीर शर्मा के आरोपों को विक्रमादित्य ने निराधार बताया



शिमला, 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा नेता रणधीर शर्मा की ओर से  उन पर लगाए विद्वेषपूर्ण एवं निराधार आरोपों के लिए माफी मांगने को कहा है अन्यथा उनपर मानहानि का दावा किया जाएगा। उन्होंने कानूनी नोटिस देकर श्री रणधीर शर्मा से 10 दिन के भीतर माफी मांगने को कहा है अन्यथा न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया जाएगा। विक्रमादित्य ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कुशासन एवं गलत कार्यों के खिलाफ कांग्र्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तुत आरोप पत्र के आधार पर चल रही जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उससे घबराकर हताशा में भाजपा नेता व्यक्तिगत तौर पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच की तपिश से घबराकर भाजपा नेता मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के खिलाफ झूठा प्रचार कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह का 52 वर्षों का स्वच्छ एवं समर्पित राजनीतिक जीवन रहा है और वह उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि श्री रणधीर शर्मा ने उनके खिलाफ झूठे, तथ्यों से परे और राजनीति से प्रेरित होकर मामले उठाए हैं ताकि लोगों के बीच उनकी छवि को धूमिल किया जा सके, जिसके लिए श्री शर्मा के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही बनती है।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वित्तीय लेन-देन से संबंधित सभी आरोप पूरी तरह झूठे हैं, क्योंकि ये सभी लेन-देन पारदर्शी और इसका पूरा लेखा-जोखा है। उन्होंने कहा कि अपना व्यापार बढ़ाना तथा पारदर्शी तरीके से किसी भी सम्पत्ति को खरीदना और बेचना हर नागरिक का मूल अधिकार है। किसी भी व्यक्ति अथवा परिवार के सदस्यों के बैंक का ब्यौरा एवं आयकर रिटर्न को अवैध तरीके से प्राप्त करना अपने आप में अपराध है, जो धूमल परिवार ने किया है।  राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि इससे पूर्व भी श्री पी.के. धूमल के पुत्र श्री अरूण धूमल ने शिमला में लगातार पत्रकार सम्मेलनों के माध्यम से मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाया। जनता का समर्थन न मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय नेता ने नई दिल्ली में इन पुराने मामलों को पुन: उठाया, जिसमें कुछ भी तथ्यपरक नहीं था। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बार-बार इन पुराने मामलों को उठा रही है ताकि राजनीतिक फायदा लिया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे मुख्यमंत्री को निशाना बना रहे भाजपा नेताओं की मानसिक हताशा का पता चलता है और अब उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हमीरपुर में आयोजित युवा कांग्रेस की सफल रैली के दृष्टिगत भाजपा नेताओं ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाना शुरू कर दिया है। विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा नेताओं को परामर्श दिया कि किसी के खिलाफ झूठे आरोप लगाने से पूर्व वह अपने गलत कार्यों पर आत्मचिंतन करें। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य में हर स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला था।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने