प्रदेश के हितों को गैरहिमाचलियों के हाथों गिरबी रखा।

ऊना, 30 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि राजनीति तथा खेल दूसरों के लिए व्यापार का जरिया हो सकता है। मैं राजनीति नहीं समाज सेवा करता हूं, इस का उदाहरण सुजानपुर विधानसभा की जनता ने इतिहास रचकर दिया है। राणा रविवार को ऊना जिला के  चिंतपूर्णी विधानसभा हलके में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं में बोल रहे थे। इस दौरान राणा ने चिंतपूर्णी विधानसभा के शीतला, किन्नू, अंब, बैरियां व धुसाड़ा में नुक्कड़ जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी ने राजनीति को व्यापार का जरिया माना है। प्रदेश के हितों को गैरहिमाचलियों के हाथों गिरबी रखा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का नाम लेकर सत्ता का सपना देखने वाली भाजपा अब राम को भूल गई है। लोगों को गुमराह करके सत्ता पर ज्यादा दिन नहीं रहा जा सकता। प्रदेश की जनता ने एक साल पहले भाजपा को बाहर किया था। राजेंद्र राणा ने कहा कि मैंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सुजनापुर हलके का विकास करवाया। वहां की जनता ने मुझे न सिर्फ टिकट दी, बल्कि ऐतिहासिक जीत भी दी। मैंने किसी की जाति, धर्म, मजहब या पार्टी पूछकर सहायता नहीं की थी, सभी को एक समान समझा। बांटने का काम भाजपा करती है, हमने सिर्फ लोगों को जोडऩे का काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।
ठगों की पार्टी भाजपा: कुलदीप
इस मौके पर बोलते हुए चिंतपुर्णी विधानसभा हलके से विधायक व प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने कहा कि भाजपा बनारसी ठगों की पार्टी है। इनका सबसे बड़ा ठग अपनी असली जगह से ही चुनाव लड़ रहा है। धीमान ने कहा कि भाजपा ने हमेशा लोगों को क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद, इलाकावाद तथा ऊपर-नीचे की बातों में उलझाकर रखा। जबकि इसके विपरीत कांग्रेस ने प्रदेश का समुचित विकास करवाया। कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल में विकास को तरजीह दी है। उन्होंने कहा कि हमारा नारा 'विकास किया है, विकास करेंगे, झूठे वायदे नहीं करेंगे' का रहा है। कुलदीप कुमार  ने आह्वान किया कि इलाके के विकास के लिए भाजपा नेताओं को हमारा साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सवा साल के अल्प काल में हमने हलके में थोक में विकास कार्य करवाए हैं, जिसका परिणाम यहां की जनता लोकसभा चुनावों में पार्टी  की जीत के साथ देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपाई हमेशा विकास विरोधी रहे हैं। छोटी-छोटी बातों में उलझाकर लोगों को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है।


--
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
 
Contact Number is  09736276343Mobile





BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने