शिमला , (विजयेन्दर शर्मा) ।भारत के रिटेल व्यापार में एक बड़े बदलाव लाने की और एक महतवपूर्ण कदम के रूप में देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और विश्व के ई कॉमर्स व्यापार के बड़े समूह ईबे ने आज भारतीय रिटेल व्यापार के विकास, उसको उच्च स्तरीय और आधुनिक बनाने सहित व्यापारियों को इसके लिए शिक्षित करने एवं ट्रैनिंग देने के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किये ! इसके साथ ही दोनों मिलकर किस तरह से व्यापारी ई कॉमर्स के माध्यम से अपना वर्त्तमान व्यापार बड़ा सकते हैं पर भी काम करेंगे !
आज ईबे इंडिया के मुम्बई स्तिथ कार्यालय में हुई एक बैठक के दौरान कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल और ईबे इंडिया के चेयरमैन श्री लतीफ़ नाथानी ने मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग के दस्तावेजों की अदला बदली करते हुए आपसी सहयोग की नींव रखी !
श्री खंडेलवाल और श्री नाथानी ने बताया की कैट और ईबे ने आपसी समझौते के तहत भारत के रिटेल व्यापार में आवश्यक सुधार लाने का निर्णय लेते हुए एक राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ने का तय किया है ! इस समझौते के अनुसार दोनों मिलकर भारत के वर्त्तमान रिटेल व्यापार के व्यापारियों को कैसे सुरक्षित रखते हुए उनका आधुनिकीकरण किया जाए इस पर काम करेंगे तथा किस प्रकार से व्यापारी अपने वर्त्तमान व्यापार को ही ई कोमेर्स के द्वारा और अधिक विकसित कर सकते हैं पर भी विशेष ध्यान देंगे !
कैट और ईबे के बीच हुए समझौते एवं उसके अनुरूप बनाये गए रोडमैप को आगामी 17 अप्रैल को नै दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कैट के वरिष्ठ पदाधिकारी और ईबे के चेयरमैन श्री लतीफ़ नाथानी संयुक्त रूप से विस्तृत जानकारी सार्वजानिक करेंगे ! इसी दिन व्यापारी नेताओं और ईबे के वरिष्ठ अधिकारीयों का एक राष्ट्रीय सम्मेलन भी होगा जिसमें ईबे अपनी कार्यप्रणाली और उस से व्यापारियों को होने वाले लाभ को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा करेगा !