स्वीप के तहत बीबीएन कॉलेज चकमोह में कार्यक्रम आयोजित
हमीरपुर 28 सितम्बर ( ) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम अक्षय सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत बड़सर विधान सभा क्षेत्र के तहत बीबीएन कॉलेज चकमोह में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार चुनाव उपेन्द्र नाथ शुकला ने विद्याार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण -2016 की अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में नाम पंजीकरण करने के लिए अपने आस-पड़ोस तथा गांव के लोगों को प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि पहली जनवरी, 2016 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिये आवेदन प्राप्त किए गये। उन्होंने विद्यार्थियों को मताधिकार की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने का आग्रह किया ताकि शतप्रतिशत योग्य भारतीय नागरिक मतदाता सूची में दर्ज हों और मतदान के समय बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग कर सके।