भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने महाराष्ट्र से आईपीएल मैचों को बाहर कराने के मामले में एक अजीबोगरीब बयान में कहा है कि राज्य में सूखे के बावजूद कितने पांच सितारा होटलों में स्विमिंग पूल बंद कराए गए हैं।
ठाकुर ने आईपीएल मैचों में पानी के उपयोग के मामले को गलत तरीके से पेश करने और इसे बिना वजह तूल देने का आरोप लगाते हुए कहा, इस पूरे मामले को बेहद नकारात्मक बना दिया गया है। हम इन मैचों में पीने का पानी उपयोग नहीं कर रहे थे। हमने कहा था कि हम सीवर का पानी ट्रीट कर उपयोग करेंगे।
बीसीसीआई सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा सूखे के बावजूद महाराष्ट्र में कितने पांच सितारा होटलों के स्विमिंग पूलों को बंद किया गया है, या कितने लोगों ने अपने लॉन में पानी देना बंद किया है। इस पूरे मामले पर नकारात्मक रवैया अपनाया गया है। आईपीएल में 0.00038 प्रतिशत पानी ही उपयोग होना था हमारी जरूरत अधिक नहीं थी।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को बीसीसीआई को महाराष्ट्र से 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल मैचों को स्थानांतरित करने के आदेश दिया है क्योंकि यह राज्य सूखे के गंभीर संकट से जूझ रहा है। महाराष्ट्र में 30 अप्रैल के बाद फाइनल सहित 13 मैचों का आयोजन होना है।
Contact Number is 09736276343Mobile