जोगेंद्रनगर : उपमंडल जोगेंद्रनगर में नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए स्थानीय पुलिस ने एक युवक को चरस सहित पकड़ा है। पुलिस के मुख्य आरक्षी मनवीर ¨सह व विजेंद्र ठाकुर ने नाकेबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल चालक से एक किलो 121 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंडी पठानकोट हाईवे के गलू व अपरोच रोड में नियमित नाकेबंदी के दौरान जब पुलिस टीम वाहनों की तलाशी ले रही थी तभी एक मोटरसाइकिल सवार से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक किलो 121 ग्राम चरस बरामद कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीएसपी मदनकांत शर्मा ने बताया कि आरोपित की पहचान कर्ण सूद निवासी बोहन (ज्वालाजी) जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवक को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है साथ ही मुख्य सरगना को भी सलाखों के पीछे धकेलने के लिए पुलिस योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई अमल में लाएगी। पुलिस की इस टीम में आरक्षी विनीत और लेख राज भी उपस्थित रहे।