लॉरेट फार्मेसी संस्थान में अंतिम वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह
ज्वालामुखी, 27 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । लॉरेट फार्मेसी संस्थान में अंतिम वर्ष के छात्रों का फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। धमाकेदार रंगारंग कार्यक्रम के साथ सीनियर छात्रों को विदाई दी गई। मिस्टर फेयरवेल का खिताब राजीव कुमारऔर मिस फेयरवेल का खिताब दीपांशी गौर के नाम रहा तथा मिस्टर पर्सनालिटी का खिताब अमन गुलेरिआऔर मिस पर्सनालिटी का खिताब नीतू खुशवहा के नाम रहा I इस अवसर संस्थान के निर्देशक एवं प्राचार्य प्रोफेसर(डॉ) ऍम एस अशावत ने विद्यार्थियों को संस्थान से चार वर्षिय बी फार्मेसी कोर्स को सम्पूर्ण करने पर छात्रों को हार्दिक वधाई तथा प्रेरित करते हुए सभी छात्रों को आने वाले प्रतिस्पर्धा युग में अपने आप को हेल्थसेक्टर की गतिविधयों में प्रखर सीमा पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया एवं फार्मास्यूटिकल कंपनी में सलेक्ट हो चुके विद्यार्थियों को वधाई दी | इसी के साथ संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्रों ने रैम्प पर जलवा बिखेरा और अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में इस अवसर पर लॉरेट फार्मेसी संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह उप प्राचार्य डॉ. विनय पंडित, प्रोफेसर सीपीएस वर्मा,सहायक प्रोफेसर देव राज शर्मा, तरुण कुमार शर्मा , अंकज कौंडल, शिव कुमार, प्रवीण कुमार, रीनू राणा, अर्चना शर्मा, उपासना तथा फार्मेसी संस्थान के सभी स्टाफ मेंबर मौजूद रहे |