धर्मशाला के लोगों से उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का आग्रह


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत विश्व में एक मजबूत राष्ट्र बन कर उभरा है और भारत ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। मुख्यमत्रंी श्री जय राम ठाकुर ने यह बात आज धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के संगम पार्क कोतवाली बाजार और मण्डल में भाजपा उम्मीदवार विशाल नेहरिया के पक्ष में उप चुनावों के दौरान एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। जय राम ठाकुर ने कहा कि जनधन योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना आदि योजनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरम्भ की गई केन्द्रीय योजनाएं हैं, जो नए भारत के निर्माण में एक मील पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन लोगों के लिए हिमकेयर योजना आरम्भ की है, जो आयुष्मान भारत में शेष रह गए थे। जिससे राज्य के 22 लाख लोग लाभान्वित होंगे, इसी प्रकार, राज्य सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत शेष रह गए परिवारों को लाभान्वित करने के लिए गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का धुआंरहित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष दे रही है और इसके अतिरिक्त लघु व्यापारियों को पेंशन देने की घोषणा भी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति के परिवारजनों को राहत पहुंचाने के लिए सहारा योजना का आरम्भ की गई है। इसके अन्तर्गत रोगी की बेहतर देखभाल के लिए 2000 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता संभालते ही अपने प्रथम निर्णय में बुजुर्गों का सम्मान करते हुए बुढ़ापा पेंशन को बिना किसी आय सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार कांगड़ा जिला को सबसे बड़ा जिला होने के कारण इसके विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में अनेक पर्यटन योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 7 व 8 नवम्बर को ग्लोबल इंवेस्टर्ज मीट के आयोजन के लिए धर्मशाला का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत से ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जैसे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटाया जाना, जो कि घाटी में आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का प्रमुख कारण था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया, जिससे जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में शांति, प्रगति तथा समृद्धि के नए युग का सूत्रपात होगा। मुख्यमंत्रंी ने
किया और कहा कि इससे उनके क्षेत्र को सांसद के साथ-साथ विधायक भी मिलेगा, जिससे क्षेत्र में विकास में प्रगति आएगी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला ने लोकसभा चुनाव में अपनेे नेता किशन कपूर को भारी मतों से विजयी बनाया था और अब यहां के लोग विशाल नेहरिया को रिकाॅर्ड मतों से जिताकर इसे दोहराएं।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने