18-44 आयु वर्ग के 24050 लोगों को लगी कोविड वैक्सीन: डीसी


     18-44 आयु वर्ग के  24050 लोगों को  लगी कोविड वैक्सीन: डीसी
       कांगड़ा जिला में टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई
    धर्मशाला,    21  जून (विजयेन्दर शर्मा) ।    उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कांगड़ा जिला में 18 से लेकर 44 आयु वर्ग के 24050 लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई इस के लिए जिला में 157 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे।
   उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों के लिए सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार सप्ताह में तीन दिन कोविड वैक्सीन के लिए निर्धारित किए गए हैं इसके साथ ही आज से ही टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को कवर किया जा सके और कोविड के संक्रमण से बचाया जा सके।
   उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा शिक्षकों तथा आयुर्वेदिक कर्मचारियों की सेवाएं भी लेने के निर्देश दिए गए हैं इस के साथ ही टीकाकरण केंद्रों के लिए खुली जगह भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित की जा सके।
      उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इस के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को बिना स्टाल बुकिंग के भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी टीकाकरण अभियान में भाग लेने की दिक्कत नहीं आए।
    उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लिए वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार का दिन टीकाकरण के लिए तय किया गया है। रविवार के दिन टीकाकरण सत्र नहीं होगा जबकि अन्य छुट्टियों के दिन टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को भी डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है इस के लिए पंचायत स्तर पर कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई है। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशासन कारगर कदम उठा रहा है तथा इसमें आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने