20 जून को सिद्वबाड़ी में बिजली बंद
धर्मशाला, 18 जून: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्वपुर ने सूचित किया है कि 11/04 केवी 25 केवीए सिद्वबाड़ी ट्रांसफार्मर के आवश्यक रख रखाव के कार्य के चलते 20 जून, 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 2ः30 बजे बिजली बंद रहेगी। मौसम खराब रहने पर यह कार्य अगने दिन किया जायेगा।
000