नहीं होगा इस बार धर्मषाला में टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच


नहीं होगा इस बार धर्मषाला में टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच
धर्मषाला ,30  जून  (विजयेन्दर शर्मा)  । हिमाचल प्रदेष के क्रिकेट प्रेमियों को इस बार यहां क्रिकेट मैच देखने का आनंद नहीं मिलेगा चूंकि इस बार यहां टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का कोई भी मैच खेला नहीं जायेगा ।   कोरोना महामारी के चलते भारत में होने वाले टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में होने जा रहे हैं।
जिससे धर्मशाला में क्रिकेट मैच देखने का भी सपना पूरा नहीं होगा। बीसीसीआई के फैसले से प्रदेष के लाखों क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी है।
दरअसल बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर भारत में आठ बड़े क्रिकेट स्टेडियमों का चयन किया था, जिनमें धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम भी शामिल था, लेकिन अब बीसीसीआई ने कोराना महामारी के चलते सभी मैच भारत से बाहर कराने का फैसला लिया है। साथ ही आपको बता दें कि इसी साल आयोजित आईपीएल के बाकी के 31 मैचों को भी यूएई में ही आयोजित किया जाएगा।
एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा का कहना है कि प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को काफी धक्का लगा है, लेकिन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का दावा है कि अगर इंटरनेशनल नहीं तो घरेलू मैचों के आयोजन को लेकर जल्द उचित कदम उठाए जा सकते हैं। ऊन्होंने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट की संस्था राजस्व इकट्ठा करने की बजाय क्रिकेट गतिविधियों के आयोजन पर ध्यान केंद्रित करती है, जिसके चलते जल्द ही क्रिकेट गतिविधियों को हिमाचल प्रदेश में घरेलू स्तर पर शुरू करने का खाका तैयार किया जा रहा है।  
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की चर्चा विश्व के प्रसिद्ध क्रिकेटरों के ज़ुबान पर होती है यहां का मौसम और क्रिकेट स्टेडियम की अवस्थिति देखने योग्य है  यही नहीं ये स्टेडियम कांगड़ा घाटी और धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा है, और यह देश का दूसरा ऐसा स्थान है जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य 2003 में शुरू हुआ, इसकी भौगोलिक परिस्थिति के कारण इस स्टेडियम को बनाने में काफी दिक्कतें आई 2004-2005 तक ये स्टेडियम बन कर पूरी तरह तैयार हो गया उसके बाद यहां घरेलू क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी जैसे  मैच ही करवाए जाते थे कई वर्षों के इंतज़ार के  बाद 27 जनवरी, 2013 में पहली बार यह एक दिवसीय क्रिकेट मैच करवाया गया जो कि भारत बनाम इंग्लैंड की टीम के बीच हुआ. इसके बाद  2 अक्टूबर 2015 को पहला  ज्20 मैच  भारत बनाम साउथ अफ्रीका हुआ. और इस स्टेडियम में  पहला टेस्ट मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला गया
पहले ही इस स्टेडियम को कई वर्षों से मैच नहीं मिल पा रहे थे और कई समय बाद 2019 के सितंबर माह में एक मैच मिला सितम्बर 2019 में इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच खेला जाना था तेज़ बारिश की वजह से उसे रद्द किया गया. जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों को बेहद निराशा हुई इसके बाद 2020 के मार्च महीने में साउथ अफ्रीका बनाम भारत का एक दिवसीय क्रिकेट मैच होना था और उस समय भी तेज़ बारिश के चलते मैच दोबारा रद्द करना पड़ा जिसके बाद इस स्टेडियम की दिक्कतें बढ़ चुकी है
धर्मशाला में मैच से पूर्व स्थानीय देवता की की जाने वाली पूजा. जब भी धर्मशाला स्टेडियम में मैच होता है तो वहां के स्थानीय देवता इंद्रुनाग की पूजा अर्चना की जाती है इंद्रूनाग को जल देवता की संधि दी गई है, और इस पूजा के माध्यम से वहां के स्थानीय लोग मैच के दौरान बारिश ना होने की प्रार्थना करते है. और कई मैचों के दौरान बारिश को टलते हुए भी देखा गया है
इस स्टेडियम को पर्यटन की दृष्टि से भी देखा जाता है जो भी पर्यटक धर्मशाला घूमने आते है वो इस क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण जरूर करते है धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम वाक़िए एक खूबसूरत स्टेडियम है और अगर हम क्रिकेट की दृष्टि से देखें तो ये स्टेडियम छोटा है और इसमें 23000 लोगो के बैठने की क्षमता है लेकिन यहां से मैच देखने का मज़ा ही कुछ और है. तो अगर आपने इस स्टेडियम का भ्रमण नहीं किया है तो आपको एक बार जरूर देखना चाहिए. और क्रिकेट प्रेमियों को एक बार इस स्टेडियम में मैच जरूर देखना चाहिए

Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
  8219437658 Mobile
whatsaap  9805617366




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने