परीक्षार्थी को कोविड-19 होने का प्रमाण संबंधित विद्यालय को प्रस्तुत करना होगा


      धर्मशाला ,30  जून  (विजयेन्दर शर्मा)  ।    कोविड-19 संक्रमण के कारण जो विद्यार्थी जमा-2 परीक्षा की फस्र्ट टर्म/सेकेंड टर्म/प्री-बोर्ड या एनुअल अंग्रेजी विषय की परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उन्हें जमा-2 की रिजल्ट टेब्यूलेशन नीति के अंतर्गत निर्धारित संबंधित परीक्षा घटक में 33 फीसदी अंक की वेटेज प्रदान की जाएगी। बशर्ते परीक्षार्थी को कोविड-19 होने का प्रमाण संबंधित विद्यालय को प्रस्तुत करना होगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि 12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 मानक तय किए हैं। इन मानकों में दसवीं, जमा-1 तथा जमा-2 कक्षा के इंटरनल असैस्मेंट, प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फस्र्ट टर्म, सैकेंड टर्म, प्री. बोर्ड और अंग्रेजी का पेपर, जो बोर्ड द्वारा लिया गया है, का मूल्यांकन शामिल हैं।
इसके अलावा दसवीं के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए 7 मानदंड तय किए हैं। इन 7 मानदंडों के अंतर्गत नवीं कक्षा, प्रैक्टिकल, इंटरनल असेस्मैंट, फस्ट व सैकेंड टर्म इग्जाम, प्री-बोर्ड व ङ्क्षहदी का पेपर जो बोर्ड द्वारा ले लिया गया है, का मूल्यांकन करवाकर, का आंकलन कर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं अप्रैल 2021 की वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट टेब्यूलेशन से संबंधित डाटा अपलोड करने के लिए पोर्टल की उपलब्धता की तिथि में तकनीकी कारणों से आंशिक संशोधन किया है। कार्य निष्पादित करने की अंतिम तिथि पहले 28 जून थी जिसे बढ़ाकर एक जुलाई कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने