पूर्व मंत्री पंडित संत राम की पुणयतिथी को वृद्ध सम्मान दिवस के रूप में मनाया

पूर्व मंत्री पंडित संत राम की पुणयतिथी को वृद्ध सम्मान दिवस के रूप में मनाया
धर्मषाला ,30  जून  (विजयेन्दर शर्मा)  ।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.पंडित संत राम जी की 23वीं पुण्यतिथि को आज धर्मषाला के सामाजिक संगठनों जीवन ज्योति फाउंडेशन, रामचन्द्र स्पोटर्सअकादमी, एक  विचार -एक सोच मंच, संत कबीर धानक महासभा, जिला जूडो एसोएसिशन व हेमंत सैनी कल्चरल थियेटर एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा वृद्ध सम्मान दिवस के रूप में मनाया ।
 बुधवार को यहां चौधरी बंसीलाल पार्क में पंडित जी की स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा पार्क व पेड़ पौधोंकी देखभाल करने वाले व सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले दस वृद्धजनों को शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुये पूर्व मंत्री सुधीर षर्मा ने कहा कि स्व.पंडित संतराम शर्मा हिमाचल प्रदेश के कद्दावर नेता रहे हैं। उन्हें समाज के लोगों की भलाई के लिए जाना जाता रहा है। वे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व हिमाचल सरकार में मंत्री थे। मंत्री पद पर रहते हुए हिमाचल प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की। आज भी प्रदेश की जनता उनके द्वारा करवाए गए कार्यों के लिए पंडित जी को याद करती है। वर्तमान में उनके पुत्र सुधीर शर्मा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं जम्मू कश्मीर कांग्रेस के प्रभारी हैं। वे मात्र 32 वर्ष की आयु में पहली बार विधायक बने। लगातार तीन बार विधायक रहे। हिमाचल प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हैं।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने