डॉक्टरों की समस्याएं दूर करे सरकार-हड़ताल से मरीज़ हो रहे परेशान-कांग्रेस

डॉक्टरों की समस्याएं दूर करे सरकार-हड़ताल से मरीज़ हो रहे परेशान-कांग्रेस
**दीपक शर्मा बोले मेडिकल कॉलेजों के नस्सम बड़े अयूर दर्शन छोटे**
   धर्मशाला, 30  जून। (विजयेन्दर शर्मा)   ।   एक ओर भारी गर्मी का प्रकोप और अस्पतालों में मरीजों को घण्टों धूप में खड़ा रह कर डॉक्टरों का इंतज़ार करना पड़ रहा है।यह इस लिए हो रहा है क्योंकि डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।सरकार शीघ्र डॉक्टरों की समस्याओं का निराकरण करे।
 प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने  कहा कि अस्पतालों में हड़ताल के चलते अव्यवस्था पैदा हो गई है।मरीज़ भारी गर्मी में परेशानी झेलने के लिए मजबूर हैं।गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीज़ ज़्यादा परेशानी का सामना कर रहे हैं।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार डॉक्टरों की जायज़ मांगों पर शीघ्र विचार करे और वर्तमान में पैदा हुए गतिरोध को ख़त्म करे ताकि मरीजों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।दीपक शर्मा ने कहा कि वैसे ही अस्पतालों में हालात ठीक नहीं हैं।करोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।दीपक शर्मा ने कहा कि अस्पतालों में कई महीनों से सिटीसकैन, अल्ट्रासाउंड आदि मशीनें खराब पड़ी हैं।यहां तक कि एक्सरे आदि की सुविधा भी बड़े अस्पतालों में नहीं मिल पा रही है।इन सबकी वजह से मरीज़ निजी प्रयोगशालाओं में टेस्ट करवाने के लिए मजबूर है।इस मजबूरी में मरीजों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि यह खेदजनक है कि कईं महीनों से खराब स्वास्थ्य उपकरणों को ठीक करने या फिर नए उपकरण स्थापित करने बारे सरकार गम्भीर नहीं है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कहने को तो बड़े अस्पताल हैं,मेडिकल कॉलेज हैं लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं ने नाम पर नाममात्र की ही सुविधाएं उपलब्ध हैं।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं में आधारभूत,आधुकीं तकनीक से युक्त स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की ओर सरकार को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है लेकिन सरकार ने अभी तक इस बारे कोई दूरदर्शिता नहीं दिखाई है।
दीपक शर्मा ने कहा कि हर सरकार ने समय रहते इन व्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी इसके विरुद्ध संघर्ष करने,धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने