किसानों के खेत तक पानी पहुंचायेगी सरकार
पालमपुर 29 जून- (विजयेन्दर शर्मा) । कूहलें हमारी जीवन रेखायें हैं और इनके माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। आज दीवान चन्द कूहल व कृपाल चन्द कूहल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद किसानों को संबोधित करते हुये विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने यह बात कही
उन्होंने इलाके के किसानों, कूहल कमेटी के सदस्यों व जल शक्ति विभाग तथा विकास खण्ड अधिकारियों (भवारना व सुलह) के साथ पैदल चलकर जायजा भी लिया।
परमार ने कहा कि किसान भाईयों की इस कूहल से गांवों की कई कनाल भूमि सिंचित होगी। बारी, भाटलू, गढ़, केदारा, भवारना, डरोह, आदि पंचायतों के किसानों को इन कूहलों के निर्माण से लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि किसानो कि खुशहाली ही सरकार की प्राथमिकता है और किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिये सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कूहल की मरम्मत इत्यादि कार्य के लिये जितनी भी धनराशि की जरूरत होगी सरकार द्वारा मुहैया करवा कर इसके अंतिम छोड़ तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कूहलों को विभाग और किसान आपसी सहभागिता से ही बेहतर तरीके से चला सकतें है इसलिये विभाग और किसान संघ बेहतर आपसी समन्वय से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग को आदेश दिए कि किसानों को पानी उपलब्धता की तय समय सारिणी के अनुरूप ही पानी देना सुनिश्चित करे और कूहल कमेटी मांग के अनुरुप सिंचाई के पानी उपलब्ध करवाये। उन्होंने जल शक्ति विभाग को कूहल के पानी पर तय हक के अनुसार सुलाह पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कूहल कमेटी से पानी के बेहतर प्रबंधन के लिए विभाग का सहयोग करने के साथ साथ सुझाव देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि कूहल कमेटी को प्रगतिशील किसान हर माह मीटिंग करें और कमेटी में जल शक्ति विभाग के साथ-साथ राजस्व, बीडीओ और चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने का सूझाव दिया।उन्होंने प्राकृतिक एवं अन्य जल स्रोतों को साफ सुथरा बनाये रखने के लिये लोगों को जागरूक करने के लिये भी आदेश दिये।
पालमपुर 29 जून- (विजयेन्दर शर्मा) । कूहलें हमारी जीवन रेखायें हैं और इनके माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। आज दीवान चन्द कूहल व कृपाल चन्द कूहल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद किसानों को संबोधित करते हुये विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने यह बात कही
उन्होंने इलाके के किसानों, कूहल कमेटी के सदस्यों व जल शक्ति विभाग तथा विकास खण्ड अधिकारियों (भवारना व सुलह) के साथ पैदल चलकर जायजा भी लिया।
परमार ने कहा कि किसान भाईयों की इस कूहल से गांवों की कई कनाल भूमि सिंचित होगी। बारी, भाटलू, गढ़, केदारा, भवारना, डरोह, आदि पंचायतों के किसानों को इन कूहलों के निर्माण से लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि किसानो कि खुशहाली ही सरकार की प्राथमिकता है और किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिये सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कूहल की मरम्मत इत्यादि कार्य के लिये जितनी भी धनराशि की जरूरत होगी सरकार द्वारा मुहैया करवा कर इसके अंतिम छोड़ तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कूहलों को विभाग और किसान आपसी सहभागिता से ही बेहतर तरीके से चला सकतें है इसलिये विभाग और किसान संघ बेहतर आपसी समन्वय से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग को आदेश दिए कि किसानों को पानी उपलब्धता की तय समय सारिणी के अनुरूप ही पानी देना सुनिश्चित करे और कूहल कमेटी मांग के अनुरुप सिंचाई के पानी उपलब्ध करवाये। उन्होंने जल शक्ति विभाग को कूहल के पानी पर तय हक के अनुसार सुलाह पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कूहल कमेटी से पानी के बेहतर प्रबंधन के लिए विभाग का सहयोग करने के साथ साथ सुझाव देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि कूहल कमेटी को प्रगतिशील किसान हर माह मीटिंग करें और कमेटी में जल शक्ति विभाग के साथ-साथ राजस्व, बीडीओ और चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने का सूझाव दिया।उन्होंने प्राकृतिक एवं अन्य जल स्रोतों को साफ सुथरा बनाये रखने के लिये लोगों को जागरूक करने के लिये भी आदेश दिये।