वैक्सीन वितरण संख्या में भी खेल कर रही सरकार-कांग्रेस


वैक्सीन वितरण संख्या में भी खेल कर रही सरकार-कांग्रेस
**दीपक शर्मा बोले-सूचना के अधिकार में हुआ खुलासा चौंकाने वाला**
  धर्मशाला, 22  जून  (विजयेन्दर शर्मा) । केंद्र सरकार द्वारा दी गई अधिकृत सूचना के अनुसार 2 मई 2021 तक सरकार के पास कुल 16 करोड़ 23लाख टीके थे लेकिन सरकार ने बांट दीए 23 करोड़ 18 लाख।यह जानकारी सूचना के अधिकार के अंतर्गत एक सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश बत्रा द्वारा प्राप्त की गई।
यह खुलासा करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार के पास कुल उपलब्ध जितने टीके थे उससे 6 करोड़ 95 लाख ज़्यादा बांट दिए।यह कैसे सम्भव हो सकता है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वैक्सीन मामले पर भी सरकार द्वारा कोई बड़ा खेल खेलने की शंकाएं व्याप्त हैं।सरकार ने यह जानकारी छुपाए रखी।अगर सूचना के अधिकार पर काम करने वाले कार्यकर्ता इसकी सूचना प्राप्त नहीं करते तो यह जानकारी सरकार छुपाए रखती।दीपक शर्मा ने कहा कि हिमाचल सरकार से भी सूचना के अधिकार के अंतर्गत वैक्सीन मामले पर जानकारी जुटाई जाएगी।जिस तरह केंद्र ने 6करोड़95 लाख वैक्सीन अधिक दिखा कर घालमेल किया है उसी आधार पर अन्यत्र भी इस तरह की शंकाएं जाहिर की जा रही हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।आखिर क्या कारण हैं कि कुल मौजूद टीकों की संख्या से करोड़ों में अधिक संख्या में टीके लगाए जा चुके होने के आंकड़े पेश किए जा रहे हैं।सरकार द्वारा दिए गए आंकड़े विरोधाभासी हैं और शंकाएं पैदा करते हैं।कांग्रेस नेता ने कहा कि करोना संकटकाल को लूट का साधन नहीं बनने दिया जाएगा।जो भी मानवता पर आए इस संकट का गलत फायदा उठाएगा उसका पर्दाफ़ाश किया जाएगा।कांग्रेस पार्टी इस बारे में जनता के बीच जा कर भृष्टाचारियों को बेनकाब करेगी।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने