कोरोना रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा-आयुष घर द्वार
देहरा उपमंडल में 58 ग्रुप्स से जुड़े सैंकड़ो लोग उठा रहे लाभ
आयुष विभाग के विशेषज्ञों द्वारा घर बैठे मिल रहा परामर्श
आर्ट आॅफ लिविंग के शिक्षक करवा रहे 2 माह से योग
देहरा , 22 जून (विजयेन्दर शर्मा) । कोरोना रोगियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रदेश सरकार द्वारा शुरु किया गया आयुष घर द्वारा कार्यक्रम आम जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है। देहरा उपमंडल में इस कार्यक्रम के तहत शुरुआत में प्रतिदिन सैंकड़ों कोरोना संक्रमितों ने भाग लेकर योग के माध्यम से घरों में रहकर कोरोना को मात दी। उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी देहरा डाॅ. बृजनंदन शर्मा बताते हैं कि जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अंजली शर्मा के निर्देशानुसार उपमंडल में प्रत्येक आयुर्वेदिक संस्थान के माध्यम से कुल 58 वट्सऐप ग्रुप बनाए गए हैं। इन वट्सऐप ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन 400-450 कोरोना रोगियों को सुबह और शाल दो सत्रों में योग और प्राणायाम करवाया जाता था।
आर्ट आॅफ लिविंग संस्था के शिक्षक स्वाती और विजयलक्ष्मी ने इन सत्रों के माध्यम से प्रतिदिन कोरोना रोगियों को योग करवाने का कार्य किया। आयुष घर द्वार कार्यक्रम के पहले भाग में लोगों की बढ़ती रूची को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 2 जून से इसका द्वितीय चरण शुरु किया गया। डाॅ. बृजनंदन शर्मा बताते हैं कि दूसरे चरण में कोरोना रोगियों के अलावा आम लोागों को भी इन समुहों में जोड़ा गया। जिनमें छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करवाने वाली स्त्रियों और मोटापे से ग्रस्त लोगों तथा अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को योग अभ्यास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष घर द्वार कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों द्वारा बीमारियों को लेकर ऑनलाइन लेक्चर दिया जाता है और सेशन में जुड़े लोगों से सीधे संवाद किया जाता है।
देहरा उपमंडल में आयुष विभाग के डाॅ. सोनिका शर्मा और डाॅ. पल्लवी चैहान द्वारा गर्भवती महिलाओं, डाॅ परमजीत सिंह और डाॅ. पल्लवी सिंह द्वारा बुजुरगों, डाॅ. मनमोहन एस और डाॅ. अंकुश द्वारा मोटापे, डाॅ कुलदीप सिंह और डाॅ. सुनिल कुमार द्वारा उच्च रक्तचाप, डाॅ. अरूण संधू और डाॅ. संजीव कुमार द्वारा मधुमेह, डाॅ. शिल्पी शर्मा और डाॅ. वरूण अरोड़ा द्वारा कोरोना उपरांत योग, डाॅ. मोनिका राणा और डाॅ. शिप्रा द्वारा प्राणायाम, डाॅ. निधि शर्मा और डाॅ. शैलजा राणा द्वारा युवाओं के शरीर और मस्तिक्ष हेतु योग, डाॅ. अदिति शर्मा और डाॅ. अनामिका द्वारा योग निद्रा, डाॅ. धीरज शर्मा और डाॅ. अंकिता द्वारा परीक्षा के दिनों में विद्यार्थियों के लिए योग और डाॅ. रूचि एवं डाॅ. शगुन द्वारा सूर्य नमस्कार विषयों पर विभिन्न दिनों में लेक्चर दिया गया और योग करवाया गया।
आयुष घर द्वारा भाग दो में कोरोना संक्रमितों के साथ आम जनमानस के सम्मिलित होने से देहरा उपमंडल में प्रतिदिन इन 58 वट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से 500 से 700 लोग इन सत्रों में जुड़कर विशेषज्ञों से परामर्श लेने के साथ-साथ योगाभ्यास करते हैं। प्रदेश सरकार की इस नई पहल ने जहां लोगों को घर-बैठे आयुर्वेदिक चिकित्सकों से परामर्श का रास्ता उपलब्ध करवाया है, वहीं हजारों लोग प्रतिदिन इसके माध्यम से योग और प्राणायाम को अपना कर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।
000
Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
8219437658 Mobile
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366