कांगड़ा जिला कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने को तैयार: डीसी


कांगड़ा जिला कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने को तैयार: डीसी
    स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम
    आक्सीजन युक्त बिस्तर तथा आईसीयू सुविधा का होगा सुदृढ़ीकरण
    कोविड से बच्चों के बचाव के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश
    धर्मशाला, 28 जून। (विजयेन्दर शर्मा)   । उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से मजबूती के साथ निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं इस के लिए स्वास्थ्य अधोसंरचना की मजबूती के साथ साथ आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण जुटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
    सोमवार को धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग के सभागार में कोविड से बचाव के प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिला में आक्सीजन युक्त बिस्तर तथा आईसीयू सुविधा को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक सुविधाओं के लिए प्लान तैयार करने के लिए भी कहा गया है इसके साथ कांगड़ा जिला के धर्मशाला, पालमपुर, नुरपुर और टांडा अस्पताल में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए पीसीए प्लांट्स के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जोनल अस्पताल धर्मशाला के आक्सीजन की उपलब्धतता को 300 एलएमपी से बढ़ाकर आठ सौ एलएमपी किया जाएगा इसके साथ ही देहरा के लिए मैनीफोल्ड आक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया गया है सामुदायिक अस्पताल पालमपुर में पाइप लाइन स्थापित कर दी गई है, नुरपुर के लिए भी आक्सीजन प्लांट की स्वीकृति मिली है।
     डा निपुण जिंदल ने कहा कि देहरा तथा इंदौरा क्षेत्र में भी कोविड प्रबंधन के लिए नई व्यवस्थाएं तैयार की जाएंगी इस के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को भी स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड के उपचार के लिए 1400 के करीब बेड्स की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही कोविड की तीसरी लहर से बच्चों के बचाव के लिए भी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले सीएमओ डा गुरदर्शन ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कोविड से बचाव के प्रबंधों को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर टांडा मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा भानु अवश्थी, एडीसी राहुल कुमार, एडीएम रोहित राठौर सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

    कांगड़ा जिला में कोविड टेस्टिंग पर रहेगा विशेष फोक्स
   पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की होगी नियमित टेस्टिंग
   सार्वजनिक स्थल पर मास्क का उपयोग नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
धर्मशाला, 28 जून (विजयेन्दर शर्मा)   । । उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टेस्टिंग पर विशेष बल दिया जाएगा। इस के लिए आवश्यक निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने के साथ साथ बाजारों में भी लोगों का आवागमन आरंभ हो गया है जिसके चलते होटल के स्टाफ सहित दुकानदारों के लिए भी टेस्टिंग के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे इसमें पर्यटन स्थलों के नजदीक कोविड टेस्टिंग के लिए विशेंष प्लान तैयार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं ताकि कोविड संक्रमण का प्रारंभिक तौर पर ही पता लगाया जा सके और आवश्यक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर रेंडम सेंपलिंग के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा में जिला में प्रतिदिन तीन हजार के करीब लोगों की प्रतिदिन टेस्टिंग की जा रही है तथा इस संख्या को और भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है तथा मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी इस के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने