गरीब कल्याण योजना का लाभ नवंबर माह तक मिलेगा

          गरीब कल्याण योजना का लाभ नवंबर माह तक मिलेगा
           चावल तथा गेंहू डिपुओं में पात्र परिवारों को मिलेगा निषुल्क
   धर्मषाला  28 जून (विजयेन्दर शर्मा)   । । प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना भारत सरकार द्वारा कोविड काल में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंर्तगत उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से लाभार्थियों को मुफ्त राषन 5 किलो गेहुं या चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पुरूशोत्तम ने बताया कि लार्भािर्थयों को कोविड महामारी के दूसरे चरण में भी माह मई 2021, से इस योजना के अंर्तगत पांच किलो मुफ्त राषन माह जुलाई 2021 से नवम्बर 2021 तक देने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है। जिला कांगडा में माह मई 2021 में इस योजना के अंर्तगत कार्यरत उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 2030 मीट्रिक टन मुफ्त गंदम व 1427 मीट्रिक टन चावल पात्र गुहिस्थियों को उपलब्ध करवाये गये हैं इसी प्रकार जून 2021 के दौरान 1961  मीट्रिक टन मुफ्त गंदम व 1395 मीट्रिक टन  मुफ्त चावल का वितरण पात्र गृहिस्थियों को उनको देय निर्धारित मासिक कोटे के अतिरिक्त किया गया है। माह जुलाई 2021 के लिये भी सरकार द्वारा जिला को 3 कि0ग्रा0 प्रति व्यक्ति गंदम व 2 कि0ग्रा0 चावल की दर से 1943 मीट्रिक टन गन्दम व 1362 मीट्रिक टन चावल का आबंटन प्राप्त हो चुका है। जिनके द्वारा षीघ््रा ही उचित मूल्य की दुकानों को कोटा उपलब्ध करवा दिया जायेगा। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने कहा कि  सभी पात्र परिवार गरीब कल्याण योजना का लाभ माह नबम्वर 2021 तक प्रति माह तक उठा सकते हैं और यदि खाद्यान्न न मिलने बारे किसी प्रकार की षिकायत हो तो, सीधे जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कांगडा स्थित धर्मषाला के दूरभाश न0 01892-222877 अथवा विभागीय टोल फ्री नं0 1967 पर षिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने