बगुलामुखी मन्दिर ट्रस्ट ने शाहपुर के दरगेला पंचायत में गरीब लोगों को सामान वितरित किया


  धर्मशाला, 20 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।   बगुलामुखी मन्दिर  ट्रस्ट  के चेयरमैन  मंहत रजत गिरी की अगुवाई में आज उनकी टीम ने शाहपुर के दरगेला पंचायत में गरीब लोगों को उनकी मूलभूत जरूरतों सामान वितरित किया है। मंहत रजत गिरी की ओर से पंचायत दरगेला की प्रधान भारती देवी की अगुवाई में पंचायत के उन लोगों को राशन और जरूरी जीवनरक्षक दवाइयां मुहैया करवाई हैं जिनके परिवार में आज भी चूल्हा बामुश्किल से जलता है और इलाज के लिये परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।
पंचायत की प्रधान भारती देवी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि बगुलामुखी मन्दिर ट्रस्ट बड़े स्तर पर गरीब लोगों के उत्थान के लिये घर-द्वार जाकर सेवा का कार्य कर रहा है, तो उनकी ओर से भी इस ट्रस्ट के सदस्यों के साथ सम्पर्क किया गया, तो उन्हें भी ट्रस्ट की ओर से सकारात्मक सहयोग मिला और बाकायदा गरीब तबके के उत्थान के लिये उन्होंने न केवल राशन बल्कि कुछ मूलभूत दवाइयां, सैनिटाइजर और मास्क आदि भी मुहैया करवाने की हामी भरी। उन्होंने कहा कि अगर आगे भी ज़रूरत हुई तो वो लोग बेझिझक उनके साथ सम्पर्क करने का आस्वाशन दिया है। वहीं मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन मंहत रजत गिरी की मानें तो कोरोना के इस काल में मन्दिर के कपाट बंद हैं ऐसे में जो टनों के हिसाब से मन्दिर के अंदर भंडारे के लिये राशन की खपत होती थी आज वो पूरी तरह से बन्द हो चुकी है ऐसे में वो राशन क्यों न गरीब लोगों को उनके घर द्वार जाकर बांटा जाए। यही मंशा लिये बीते दो साल से हमलोग घर-द्वार जाकर राशन वितरित कर रहे हैं, अब तो पंचायतों से भी फोन आने शुरू हो गये हैं जहां से भी लोग उनके साथ सम्पर्क करते हैं वो वहां पहुंच जाते हैं और वहां के पंचायत प्रतिनिधियों की अगुवाई में गरीब लोगों को नर सेवा नारायण सेवा के तहत ये सुविधा मुहैया करवाते हैं। उन्होंने कहा कि वो ये काम आजीवन करते रहेंगे, ऐसा करने में उन्हें जीवन की सार्थकता सिद्ध होती हुई नज़र आ रही है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने