भाजपा विधायक का कारनामा शर्मनाक-सरकार तुरन्त कार्यवाही करे-कांग्रेस

भाजपा विधायक का कारनामा शर्मनाक-सरकार तुरन्त कार्यवाही करे-कांग्रेस
**दीपक शर्मा बोले-सरकार बनाम ब्यूरोक्रेसी की लड़ाई में जनता बेहाल**
 धर्मशाला, 26  जून। (विजयेन्दर शर्मा)   । हिमाचल भाजपा के एक विधायक के ऊपर जिस तरह से उनकी उच्च प्रशासनिक पद पर बैठी पत्नी ने गम्भीर आरोप लगाए हैं उन पर सरकार को संज्ञान लेकर उचित न्यायिक प्रक्रिया अपनानी चाहिए।विधायक को पार्टी से बाहर करना चाहिए।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में चीफ सेक्रेटरी की मुख्यमंत्री के सामने एक मंत्री के साथ बहस हो जाती है और उसके बाद एक आईपीएस ऑफिसर और एक पुलिस हवलदार की सरकार के सामने भिड़ंत हो जाती है । विधायक की पत्नी की शिकायत कि उनके पति उनका शोषण करते हैं,ऐसे वाक्य कहीं ना कहीं सरकार की कमजोरी को भी अब उजागर करते नजर आ रहे हैं और इस तरह से सरकार और ब्यूरोक्रेसी के बीच में अगर दरार पड़ेगी, तनाव रहेगा तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकास के कामों को किस तरह से आगे बढ़ा पाएंगे यह भी एक बड़ा सवाल उठता नजर आ रहा है।दीपक शर्मा ने कहा कि इन सब प्रकरणों से सरकार की अनुभवहीनता का खुलासा होता है।सरकार अपने अबतक के कार्यकाल में गैरज़रूरी विवादों में उलझी रही।मुख्यमंत्री मात्र अपनी कुर्सी बचाने के प्रयासों में पसीना बहाते रहे और विकास के नाम पर प्रदेश 20 साल पीछे चला गया।उन्होंने कहा कि आज जनसमस्याओं का अंबार है।प्रदेश कर्ज़ के बोझ तले दबे चुका है लेकिन सरकार का ध्यान जनाक्रोश को खत्म करने की ओर नहीं है बल्कि सरकार आगामी चुनावों को लेकर चिंतित है।यह सरकार का प्रदेश के प्रति अदूरदर्शी दृष्टिकोण है जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है।उन्होंने कहा कि धर्मशाला में भाजपा की चल रही चिंतन बैठक मात्र जुमलेवाज़ों का जमावड़ा है इससे प्रदेश को कोई लाभ होने वाला नहीं है।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने