भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कुल्लू में करेंगे पौधरोपण, डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे : कश्यप

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कुल्लू में करेंगे पौधरोपण, डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे  : कश्यप

शिमला, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने हिमाचल प्रवास के दौरान 6 जुलाई को पार्टी के प्रेरणास्त्रोत डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर कुल्लू के बूथ नं0 73 पिरड़ी में श्रद्धांजलि समारोह में शिरकत करेंगे तथा डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और उसके उपरांत पौधारोपण भी करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ष डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती को बूथ स्तर पर मनाती आई है और इस वर्ष भी प्रदेश के सभी बूथों पर डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण के कार्यक्रम किए जाएंगे और उसके बाद प्रत्येक बूथ पर पौधारोपण भी किया जाएगा। उन्होनें कहा कि इस मौके पर कुंओ, तालाबो, बावंडि़यों एवं अन्य जल स्त्रोतों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।
उन्होनें कहा कि डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक दक्ष राजनीतिज्ञ, विद्वान और स्पष्टवादी व्यक्ति थे। वे जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते थे। उन्होनें जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की जोरदार वकालत की थी। डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू-कश्मीर की यात्रा की जहां पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होनें कश्मीर को लेकर नारा दिया था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे। देश की एकता और अखंडता के लिए डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों की आहूति दे दी थी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे महान राष्ट्रभक्त की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हिमाचल प्रदेश के एक बूथ पिरड़ी में डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, यह हम सबके लिए गर्व का विषय है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता नड्डा जी के हिमाचल आगमन से काफी उत्साहित है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने