अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याणार्थ मेधावी विद्यार्थियों को 1168290 रूपये कि प्रदान की छात्रवृत्तियां : डीसी
ऊना (18 जुलाई) (विजयेन्दर शर्मा) । सरकार द्वारा अल्पसंख्यक विशेष वर्ग के उत्थान के लिए चलाई जा रही 15 सूत्रीय कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि अल्पसंख्य समुदायों के मेधावी विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत शैक्षणिक उत्थान के लिए ऊना जिला में 11 लाख 68 हजार 290 रूपए की छात्रवृत्तियां प्रदान की गई हैं।
उन्होंने बताया कि जिला ऊना में 47 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं व 39 आंगनवाड़ी सहायिकाएं एकीकृत बाल विकास योजना सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में गत वर्ष 2020-21 में छ: माह से 6 साल तक के कुल 927 बच्चें, जिसमें 458 मुस्लिम व 469 सिख बच्चें तथा 98 मुस्लिम और 135 सिख माताओं को एसएनपी के तहत लाभान्वित किया गया है। डीसी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षणिक उत्थान के लिए छात्रवृत्ति योजना चलाई गई है जिसमें प्री मैटिऊक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतू वर्ष 2020-21 में 131 छात्रों को 1000 प्रति छात्र की दर से एक लाख 31 हजार की राशि प्रदान की गई है। आईआरडीपी छात्रवृत्ति के तहत कक्षा 6 से 8 तक के 1947 छात्रों को 746250 रूपये, कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को आईआरडीपी, लड़कियों के लिए अच्छी उपस्थिति छात्रवृत्ति योजना के तहत दो लाख 68 हजार 640 रूपये की राशि व 28 छात्रों को मिडल मैरिट छात्रवृत्ति के रूप में 22 हजार 400 रूपये की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में मनरेगा के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 1552 परिवारों को रोजगार दिया गया है।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा की अध्यक्षा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल, रोजगार अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।