कोरोना काल में बेहतर सेवाएं देने वाले 13 डाक कर्मी सम्मानित
धर्मशाला, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । : अधीक्षक डाकघर धर्मशाला रामतीरथ शर्मा ने आज शाहपुर में पिछली तिमाही के दौरान कोरोना कर्फयू के दौरान उत्कृठ सेवाएं देने वाले 13 डाक कर्मचारियों को सम्मानित किया। इन कर्मचारियों ने करोना कर्फ्यू के दौरान लोगों के घर-घर जाकर उनके बैंक अथवा पोस्टल बचत खातों से नगदी की अदायगी की एवं डाक जीवन बीमा अथवा ग्रामीण डाक जीवन बीमा की नई पॉलिसियां भी प्रदान की गई।
उप डाकपाल, डाक घर चड़ी जिन्होंने करोना कर्फ्यू के दौरान करोना के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करते हुए लोगों के आधार अपडेट किए, को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इलाका के इंस्पेक्टर राजेश एवं तेजस्वी महाजन भी उपस्थित थे।
000
धर्मशाला, 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । : अधीक्षक डाकघर धर्मशाला रामतीरथ शर्मा ने आज शाहपुर में पिछली तिमाही के दौरान कोरोना कर्फयू के दौरान उत्कृठ सेवाएं देने वाले 13 डाक कर्मचारियों को सम्मानित किया। इन कर्मचारियों ने करोना कर्फ्यू के दौरान लोगों के घर-घर जाकर उनके बैंक अथवा पोस्टल बचत खातों से नगदी की अदायगी की एवं डाक जीवन बीमा अथवा ग्रामीण डाक जीवन बीमा की नई पॉलिसियां भी प्रदान की गई।
उप डाकपाल, डाक घर चड़ी जिन्होंने करोना कर्फ्यू के दौरान करोना के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करते हुए लोगों के आधार अपडेट किए, को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इलाका के इंस्पेक्टर राजेश एवं तेजस्वी महाजन भी उपस्थित थे।
000