भारी बारिश से 1.78 करोड़ रुपये का नुकसान
हमीरपुर 29 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । भारी बारिश के कारण जिला में एक करोड़ 78 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार जल शक्ति विभाग की विभिन्न पेयजल योजनाओं को एक करोड़ 77 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। इसके अलावा एक कच्चा मकान और 3 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
उधर, उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने खराब मौसम और लगातार बारिश को देखते हुए सभी जिला वासियों से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त ने बताया कि सभी संबंधित विभागों को किसी भी तरह की आपात परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिला वासियों से खराब मौसम में नदी-नालों तथा भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहने तथा किसी भी तरह की आपात स्थिति की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टॉल फ्री नंबर 1077 पर देने का आग्रह किया है।
-0-