लॉरेट फार्मेसी संस्थान कैंपस में उधमी कार्यशाला का आयोजन
धर्मशाला 06 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा) । लॉरेट फार्मेसी संस्थान में कैंपस उधमी कार्यशाला का आयोजन किया गया I इस कार्यशाला में बड़ा बिज़नेस लिमिटेड दिल्ली के प्रेरक वक्ता उधमी गुरु डॉ. विवेक बिंद्रा में अपने विचारों से बताया की हमें वनप्लस स्टूडेंट कम्युनिटी के लिए अद्वितीय अनुभव बनाने के लिए कुछ नया करना चाहिए और जिसके लिए लौरेट फार्मेसी संस्थान में कैंपस प्रीन्यूर का आयोजन किया जिसमे वनप्लस के साथ दीर्घकालिक छात्र संघों को पहचानें और बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दी । यह जानकारी संस्थान के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. ऍम एस आशावत ने दी और बताया की 21वीं सदी में सफल कैसे बनें और इस बात पर प्रकाश डाला कि छात्रों के बीच इंटर और एंटरप्रेन्योरशिप कौशल कैसे विकसित किया जाए I संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. रन सिंह ने इस उधमी कार्यशाला के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी ।संसथान के उप प्राचार्य डॉ. विनय पंडित तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सीपीएस वर्मा ने बताया की इस मोटिवेशनल टॉक में संस्थान के सभी प्रोफेसरों और 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया I
धर्मशाला 06 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा) । लॉरेट फार्मेसी संस्थान में कैंपस उधमी कार्यशाला का आयोजन किया गया I इस कार्यशाला में बड़ा बिज़नेस लिमिटेड दिल्ली के प्रेरक वक्ता उधमी गुरु डॉ. विवेक बिंद्रा में अपने विचारों से बताया की हमें वनप्लस स्टूडेंट कम्युनिटी के लिए अद्वितीय अनुभव बनाने के लिए कुछ नया करना चाहिए और जिसके लिए लौरेट फार्मेसी संस्थान में कैंपस प्रीन्यूर का आयोजन किया जिसमे वनप्लस के साथ दीर्घकालिक छात्र संघों को पहचानें और बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दी । यह जानकारी संस्थान के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. ऍम एस आशावत ने दी और बताया की 21वीं सदी में सफल कैसे बनें और इस बात पर प्रकाश डाला कि छात्रों के बीच इंटर और एंटरप्रेन्योरशिप कौशल कैसे विकसित किया जाए I संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. रन सिंह ने इस उधमी कार्यशाला के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी ।संसथान के उप प्राचार्य डॉ. विनय पंडित तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सीपीएस वर्मा ने बताया की इस मोटिवेशनल टॉक में संस्थान के सभी प्रोफेसरों और 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया I