पालमपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

पालमपुर, 8 मार्च  ( विजयेन्दर शर्मा  । पालमपुर में महिला एवं  बाल विकास  विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  इस मौके पर मुख्यतिथि ने  प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग  द्वारा बच्चों एवं महिला कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि आज हर गांव में जहां कहीं बच्ची का जन्म होता है, वहां उत्सव मनाया जाना चाहिए।   इंदु ने यहां पर पात्र महिलाओं   को विभिन्न योजनाओं के तहत सम्मानित भी किया। जिसमें 59 महिलाओं को बेटी है अनमोल के तहत लाभार्थी परिवारों को 12-12 हज़ार की एफडीआर कुल 708000 वितरित की। सशक्त महिला  केंद्र  में भड़गवार, टप्पा, गड़ियादा, नछीर, अप्पर डाढ़ को ढोलकी, छैना, डफली,  चिमटा इत्यादि दिया गया। वहीं इसी मौके पर 53 महिला केंद्रों को गार्डन टूल किटें भी वितरित की गईं। इस मौके पर नगर निगम महापौर पूनम वाली, उप महापौर अनीश नाग, तहसीलदार सार्थक, डीएसपी गुरवचन सिंह, आईसीडीएस सहित महिला मंडल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा वर्कर भी उपस्थित रहीं
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने