लॉरेट फार्मेसी संस्थान में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दो दिवसीय आयोजन

धर्मशाला, 08 मार्च: ( विजयेन्दर शर्मा  । लॉरेट फार्मेसी संस्थान में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दो दिवसीय आयोजन किया गया I जिसका शुभारंभ संस्थान के डायरेक्टर निर्देशक डॉ. रण सिंह, निर्देशक एवं प्राचार्य  डॉ. एम. एस. आशावत,उप -प्रधानाचार्य डॉ. विनय पंडित, स्टूडेंट डीन डॉ. सीपीएस वर्मा ने किया i  इस कार्यक्रम के मुख्या अतिथि प्रोफेसर (डॉ) प्रतिमा आशावत और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक डेवलपमेंट कॉउंसिल मेंबर कथोग श्री मति शैलजा ठाकुर, और लॉरेट ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य  श्री मति अंकिता शर्मा रहे i  इस अबसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जिनमें  रंगोली ,पेंटिंग , मेहंदी ,कविता कोष्ठी का आयोजन किया गया था  जिसमें  रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  लॉरेट फार्मेसी संसथान कथोग की छात्राएं सोनल, मनु और काजल और दूसरा स्थान पर बालिका आश्रम की छात्राएं गंगा , सृस्टि, प्रियंका तथा तीसरे स्थान लॉरेट ग्लोबल स्कूल की छात्राएं पल्लवी, मनीषा , प्रियंका रही i पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बालिका आश्रम की छात्रा अंकिता और दूसरे  स्थान पर लॉरेट फार्मेसी संसथान की छात्रा सुचिका तथा तीसरे स्थान पर लॉरेट ग्लोबल स्कूल की छात्रा श्रेयषी रही i महेंदी प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान लॉरेट ग्लोबल स्कूल की छात्रा कनिका चौधरी और दूसरे स्थान पर लॉरेट ग्लोबल स्कूल की छात्रा मन्नत तथा तीसरे स्थान पर लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी कथोग की छात्रा शिया रही i  इन सभी प्रतियोगिताओं की विजेता टीम को केश प्राइज तथा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया i इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश के बिभिन संस्थानों ने ऑनलाइन माध्यम से भी भाग लिया i इस अवसर पर संसथान के निर्देशक एवं प्राचार्य  डॉ. एम. एस. आशावत ने महिला दिवस पर लॉरेट फार्मेसी संसथान और लॉरेट ग्लोबल स्कूल तथा लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी कथोग के सभी महिला शिक्षिकों को  प्रमाणपत्र से सम्मानित किया i इस कार्यक्रम का आयोजन लॉरेट एलुमनाई एसोसिएशन की तरफ से किया गया i  यह  जानकारी लॉरेट संस्थान के मीडिया प्रभारी सहायक  प्रोफेसर देव राज शर्मा ,सहायक प्रोफेसर  तरुण शर्मा ने दी  I

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने