उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने गसोता में किया विकास कार्यों का निरीक्षण

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने गसोता में किया विकास कार्यों का निरीक्षण
हमीरपुर 21 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा)  । । उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गसोता महादेव मंदिर परिसर का दौरा किया और वहां जारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि गसोता महादेव मंदिर परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है तथा इसे एक सुंदर धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि मंदिर के पास ही स्थित पुराने जलाशय को बड़े स्वीमिंग पूल का रूप दिया जाएगा और इसके आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके अलावा गसोता में गौ सदन भी बनाया जा रहा है, जिसमें बेसहारा पशुओं को रखने की व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों से गसोता गांव में जारी अन्य विकास कार्यों की जानकारी भी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा, बीडीओ रमेश कुमार, सहायक जिला पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान, अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
-0-
फोटो कैप्शन : गसोता में जारी विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करतीं तथा अधिकारियों के साथ चर्चा करतीं उपायुक्त देबश्वेता बनिक।

बचत भवन की दो दुकानों की बोली 5 जनवरी को
हमीरपुर 21 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा)  । । बचत भवन हमीरपुर की दो खाली दुकानों नंबर-4 और नंबर-14 को मासिक किराये पर दिया जाएगा। इन दोनों दुकानों की नीलामी प्रकिया पांच जनवरी को दोपहर बाद 2 बजे बचत भवन में पूर्ण की जाएगी। दुकानों की इस बोली में भाग लेने के इच्छुक व्यवसायी 4 जनवरी सायं 5 बजे तक सहायक आयुक्त कार्यालय में आवेदन कर सकते हंै।
सहायक आयुक्त रमन घरसंगी ने बताया कि प्रत्येक दुकान का न्यूनतम आरक्षित मासिक किराया 12-12 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। मासिक किराये पर जीएसटी अलग से देय होगा। एक व्यक्ति या परिवार को एक ही दुकान आवंटित की जाएगी। जिस व्यक्ति या परिवार को एक दुकान आवंटित हो जाएगी, उसे अन्य दुकानों की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिकतम बोली लगाने वाले को ही दुकान आवंटित की जाएगी तथा नीलामी के बाद उससे तीन माह का किराया अग्रिम राशि के रूप में लिया जाएगा। प्रत्येक बोलीदाता को बोली से पहले सहायक आयुक्त कार्यालय में दस हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने