पालमपुर, 21 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मंगलवार को पालमपुर पहुंचने पर भव्य एवं गर्मजोशी से स्वागत किया गया। चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर हैलीपैड पर विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, उद्योग मंत्री श्री बिक्रम ठाकुर, वन मंत्री श्री राकेश पठानियां सहित जिला कांगड़ा के समस्त विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना का स्वागत किया।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पालमपुर के साथ लगते घुग्घर में पूर्व विधायक एवं समाज सेवी डॉ0 शिव कुमार के देहवसान पर उनके घर जाकर शोकसंतप्त परिवार से भंेट कर अपनी संवेदनायें प्रकट की। उन्होंने डॉ0 शिव कुमार को एक समाज सेवक के रूप में प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पालमपुर के साथ लगते घुग्घर में पूर्व विधायक एवं समाज सेवी डॉ0 शिव कुमार के देहवसान पर उनके घर जाकर शोकसंतप्त परिवार से भंेट कर अपनी संवेदनायें प्रकट की। उन्होंने डॉ0 शिव कुमार को एक समाज सेवक के रूप में प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
इसके पश्चात पशुचिकित्सा महाविद्यालय पालमपुर का एक प्रतिनिधिमण्डल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिला।
प्रदेश सरकार के स्वर्णिम चार वर्ष पूर्ण होने पर 27 दिसंबर को मंडी में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर वूल फेडरेशन कार्यालय परिसर पालमपुर में बैठक आयोजन किया जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। बैठक प्रशासनिक जिला कांगड़ा के सभी मंत्री, विधायक, 2017 में चुनाव में प्रत्याशी रहे कार्यकर्ता, संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष, मंडलों के अध्यक्ष और सभी मोर्चों के अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंडी में आयोजित होने वाली रैली के लिये पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से विचार निमर्श करेंगे तथा रैली की सफलता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। बैठक प्रशासनिक जिला कांगड़ा के सभी मंत्री, विधायक, 2017 में चुनाव में प्रत्याशी रहे कार्यकर्ता, संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष, मंडलों के अध्यक्ष और सभी मोर्चों के अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंडी में आयोजित होने वाली रैली के लिये पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से विचार निमर्श करेंगे तथा रैली की सफलता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे।