कांगड़ा जिला में नौ अगस्त से आरंभ होगा स्वच्छता के लिए विशेष अभियान

कांगड़ा जिला में नौ अगस्त से आरंभ होगा स्वच्छता के लिए विशेष अभियान
      सात दिन तक चलेंगे कार्यक्रम, स्वच्छता दूत लोगों को करेंगे जागरूक
        स्वच्छता जागरूकता के लिए मीडिया की सहभागिता भी जरूरी
   धर्मशाला, 5 अगस्त। (विजयेन्दर शर्मा)   ।  देश की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर कांगड़ा जिला में स्वच्छ हिमाचल.स्वस्थ हिमाचल अभियान के तहत आम जनमानस को जागरूक करने के लिए नौ अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों एवं गैर सरकारी संस्थानों का भी सहयोग लिया जाएगा।
    यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि नौ अगस्त को स्वछता प्रहरी दिवस मनाया जाएगा जिसमें स्वच्छता की शपथ दिलाइ्र जाएगी तथा स्वच्छता दूत भी चयनित किए जाएंगे जो कि अभियान को पंचायत स्तर पर पहुंचाएंगे।
   दस अगस्त को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें ब्लाक तथा जिला स्तर पर गठित स्वच्छता कमेटियों की मीटिंग आयोजित की जाएगी इसके साथ ही स्वच्छता में मीडिया की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष अभियान आरंभ किया जाएगा। 11 अगस्त को स्वच्छ एवं पवित्र वातावरण दिवस आयोजित किया जाएगा जिसमें धार्मिक स्थलों की सफाई के साथ साथ तरल कूड़ा प्रबंधन व पर्यटन स्थलों के नजदीक प्लास्टिक का कचरा भी एकत्रित किया जाएगा जबकि होटल कारोबारियों के आवश्यक जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
    12 अगस्त को स्वच्छ पानी स्वस्थ समाज दिवस के रूप में मनाया जाएगा इसमें पारंपरिक पेयजल स्रोतों की सफाई पर विशेष फोक्स रहेगा इसके साथ ही पेयजल भंडारण टैंकों में पानी की क्लोरीनेशन इत्यादि भी की जाएगी। 13 अगस्त को सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिए अभियान आरंभ किया जाएगा। 14 अगस्त को संकल्प से श्रमदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 15 अगस्त को व्यक्तिगत स्वच्छता वैश्विक स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा  
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित शहरी स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थानों द्वारा उनके द्वारा जिला को साफ.सुथरा रखने हेतु किए गए बेहतरीन कार्यों का मूल्यांकन कर प्रोत्साहित कर सम्मानित भी किया जाएगा। सफाई अभियान के अतिरिक्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन क्विज भाषण व चित्रकला प्रतियोगिताए नारा लेखन प्रतियोगिताए वाद.विवाद निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा। इससे पहले एडीसी राहुल कुमार ने स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
  

कोविड टीकाकरण के लिए 87 केंद्र किए स्थापित

धर्मशाला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)   ।  :  कांगड़ा जिला में शुक्रवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 87 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
  इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, खैरा धीरा, सुलाह, नौरा, गढ़, दरंग, बलोटा, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, परागपुर, भाडल, बारी, रक्कड़, जण्डौर, फतेहपुर ब्लॉक के सीएच फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड़, ठेहर, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, खैरियां, जसूर, कंडवाल, बन, पंचायत कॉम्पलैक्स लदोड़ी, घीण लगौर, कोपरा, सुलियाली, नूरपुर, गोपालपुर ब्ॅलाक के सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, सलियाणा चौक, बनूरी, रक्कड़, मनियाड़ा, घाड़, अवैरी, नौरी, कंडी, यूनिवर्सिटी हैल्थ सेंटर, वंदला, ब्लॉक के इन्दौरा के इन्दौरा, हगवाल, मधौली, मलोट मंड सनौर मन्दिर ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, बनखंडी, कथोग, बोंगटा, मझीन, खुड़ियां, चोखट, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, घिरथोली, सेहल, गदियाड़ा, झिकली भेठ, उतराला, बीड़, पपरोला, नगरोटा बगवां ब्लॉक के बड़ोह, गुरूद्वारा योल, अप्प्र मझेटली, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के कथोली, नगरोटा सूरियां, सामुदायिक भवन पंचायत त्रिलोकपुर, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, सकोह, फरसेटगंज, धनोटू, चड़ी, मेकलोडगंज होटल स्परिंग वैली, दरीणी, घरोह, थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, जालग, जांगल, भेड़ी(लाहडू), तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, दाड़ी, मंदल, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
  उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।
000


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने